Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय की 'जननायक' रिलीज होगी कि नहीं, सुप्रीम कोर्ट निर्माता की याचिका पर आज करेगा सुनवाई

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 06:39 AM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने विजय-स्टारर तमिल फिल्म 'जननायक' के निर्माता द्वारा दायर की गई याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करने का निर्णय लिया है। इसमें मद्रास हाई को ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    सुप्रीम कोर्ट 'जननायक' के निर्माता की याचिका पर आज करेगा सुनवाई (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने विजय-स्टारर तमिल फिल्म 'जननायक' के निर्माता द्वारा दायर की गई याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करने का निर्णय लिया है। इसमें मद्रास हाई कोर्ट के एक अंतरिम आदेश को चुनौती दी गई है, जिसने एकल न्यायाधीश के निर्देश को स्थगित कर दिया था कि फिल्म को सीबीएफसी से मंजूरी दी जाए।

    सर्वोच्च न्यायालय की सूची के अनुसार जस्टिस दीपांकर दत्ता और आगस्टिन जार्ज मसीह की एक पीठ इस मामले की सुनवाई करने की संभावना है।

    9 जनवरी को मद्रास हाई कोर्ट ने एकल न्यायाधीश के आदेश को स्थगित कर दिया था, जिसमें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को 'जननायक' को तुरंत सेंसर प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया गया था, जिससे राजनीतिक संदर्भों के कारण चर्चा में रही विजय की फिल्म का भविष्य अनिश्चितता में पड़ गया।

    केवीएन प्रोडक्शंस एलएलपी ने पिछले शुक्रवार को उच्च न्यायालय की एक डिवीजन बेंच द्वारा पारित आदेश के खिलाफ अपील दायर की, जिसने एकल बेंच के निर्देश को स्थगित कर दिया था कि बोर्ड को फिल्म का प्रमाण पत्र तुरंत जारी करना चाहिए। विजय ने हाल ही में अपनी राजनीतिक पार्टी, तमिलागा वेत्त्री कझागम (टीवीके) की स्थापना की है।