Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा-आरएसएस के बीच कोई मतभेद नहीं, राम माधव बोले दोनों संगठन अपने-अपने क्षेत्रों में कर रहे काम

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 17 Aug 2025 07:03 AM (IST)

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक राम माधव ने शनिवार को कहा कि भाजपा और आरएसएस के बीच कोई मतभेद नहीं है। दोनों संगठन राजनीति और समाज सेवा के अपने-अपने क्षेत्रों में काम करते हैं। वहीं उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में आरएसएस के 100 साल के इतिहास का जिक्र करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की।

    Hero Image
    राम माधव बोले भाजपा-आरएसएस अपने-अपने क्षेत्रों में कर रहे काम (फाइल फोटो)

     एएनआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक राम माधव ने शनिवार को कहा कि भाजपा और आरएसएस के बीच कोई मतभेद नहीं है। दोनों संगठन राजनीति और समाज सेवा के अपने-अपने क्षेत्रों में काम करते हैं।

    राम माधव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की

    उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में आरएसएस के 100 साल के इतिहास का जिक्र करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर द्वारा भारत को दी गई हालिया परमाणु युद्ध की धमकी पर कड़ी आपत्ति जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की  धमकियों से कोई नहीं डरता

    कहा कि इस तरह की धमकियों से कोई नहीं डरता। भारत के पास ऐसी धमकियों का उचित जवाब देने की समझ है। जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे बयानों का समर्थन कर रहा है तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उतने सरल नहीं हैं, जितना सोचा जाता था। वह ''बड़े लेन-देन करने वाले व्यक्ति'' हैं। भारत को भावुक होने की आवश्यकता नहीं है।

    ट्रंप से निपटने के लिए अन्य देशों की तरह ही व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ अफगानिस्तान में युद्ध करने के लिए हाथ मिलाया था। ट्रंप मुनीर के साथ भी ऐसा कर रहे हैं। हम इसका पूरी तरह से विरोध करते हैं। उन्होंने इस बात को खारिज किया कि भारत अमेरिका के साथ संबंधों में असफल रहा है। उन्होंने कहा कि आपरेशन ¨सदूर भारत के उस आक्रोश का एक प्रतीक था जो पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्पन्न हुआ था।

    सिद्दरमैया अपनी कुर्सी बचाने के लिए आरएसएस पर करते हैं हमला : भाजपा

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया द्वारा आरएसएस पर किए गए हमले को लेकर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता आर अशोक ने कहा कि यह उनके लिए अपनी कुर्सी बचाने का गारंटी समाधान बन गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आरएसएस को दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ बताए जाने पर सिद्दरमैया ने उनपर निशाना साधा था। उन्होंने आरएसएस पर भी टिप्प्णी की थी।

    यह भी पढ़ें- 'मुनीर की परमाणु धमकी से...', पाक आर्मी चीफ के बयान पर RSS नेता का पलटवार, ट्रंप को लेकर कही ये बड़ी बात