Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमने भारत को खो दिया से... मोदी महान प्रधानमंत्री तक', ट्रंप के बदलते बयानों पर क्या है एक्सपर्ट की राय?

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 04:19 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को महान प्रधानमंत्री बताते हुए भारत के साथ संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी की। पूर्व राजनयिक वीना सीकरी ने कहा कि ट्रंप की यह बदली हुई राय भारत की रणनीतिक स्वायत्तता की नीति को बेहतर ढंग से समझने का परिणाम है। उन्होंने कहा भारत के संबंध किसी अन्य देश की कीमत पर नहीं हैं और अमेरिका को बहुध्रुवीय कूटनीति को स्वीकार करना चाहिए।

    Hero Image
    ट्रंप के बदलते बयानों पर क्या है एक्सपर्ट की राय? (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के साख रिश्तों को लेकर सकारात्मक बयान दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को महान प्रधानमंत्री बताया।

    अमेरिकी राष्ट्रपति के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि वे ट्रंप की भावनाओं और संबंधों के सकारात्मक आकलन की गहराई से सराहना करते हैं। पीएम ने लिखा कि भारत और अमेरिका के बीच एक सकारात्मक और भविष्य उन्मुख व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के रणनीतिक सिद्धांत के बारे में ट्रंप की गलतफहमी- वीना सीकरी

    राष्ट्रपति ट्रंप के रुख में अचानक आए इस बदवाल को लेकर पूर्व भारतीय राजनयिक वीना सीकरी ने एएनआई के बात करते हुए कहा कि जवाब मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में नहीं, बल्कि भारत के रणनीतिक सिद्धांत के बारे में ट्रंप की गलतफहमी की जड़ में छिपा हो सकता है।

    भारत को खोने वाला ट्रंप का बयान निराशाजनक- वीना सीकरी

    सीकरी ने ट्रंप द्वारा भारत-अमेरिका संबंधों को 'बेहद खास रिश्ता' बताए जाने पर एक संतुलित प्रतिक्रिया दी। कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने दावा किया था कि वाशिंगटन ने 'रूस और भारत को सबसे गहरे और सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है।'

    उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति भारत की दीर्घकालिक रणनीतिक स्वायत्तता की नीति को पूरी तरह से नहीं समझ पाए हैं, जो उसकी विदेश नीति के मूल में है। उनकी चिंता सिर्फ दिखावे को लेकर नहीं थी, बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत की विदेश नीति की गहरी गलत व्याख्या को लेकर थी, जो रणनीतिक स्वायत्तता पर आधारित है, एक ऐसा सिद्धांत जिसने दशकों से विभिन्न प्रशासनों में भारतीय कूटनीति का मार्गदर्शन किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चीन या रूस के साथ भारत का संबंध अमेरिका के साथ उसके संबंधों की कीमत पर नहीं है।

    उन्होंने कहा, "मुझे कहना होगा कि राष्ट्रपति ट्रंप का कल का पोस्ट बेहद निराशाजनक था क्योंकि उन्होंने 'मुझे लगता है कि हमने भारत को खो दिया है' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिससे लोग थोड़ा चिंतित हो गए थे।"

    अमेरिका की कीमत पर चीन के साथ संबंध नहीं- वीना सीकरी

    पूर्व राजनयिक ने आगे कहा, "उस समय भी, मैंने स्पष्ट रूप से कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप शायद भारत की रणनीतिक स्वायत्तता की नीति को नहीं समझ पाए हैं। भारत की विदेश नीति रणनीतिक स्वायत्तता पर आधारित है, जिसका अर्थ है कि प्रत्येक संबंध को उसके अपने गुणों के आधार पर लिया जाता है और यह शून्य-योग वाला खेल नहीं है, जिसका अर्थ है कि हम अमेरिका की कीमत पर चीन के साथ संबंध नहीं बना रहे हैं या हम अमेरिका की कीमत पर रूस के साथ संबंध नहीं बना रहे हैं।"

    अमेरिका को बहुध्रुवीय कूटनीति के साथ सहज होने की जरूरत- सीकरी

    सीकरी ने स्पष्ट किया कि अमेरिका को बहुध्रुवीय कूटनीति के साथ और अधिक सहज होने की आवश्यकता है, और प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जैसे नेताओं की एक ही फ्रेम में तस्वीरों को कूटनीतिक खतरे के रूप में नहीं, बल्कि भारत के संतुलित और व्यावहारिक दृष्टिकोण के प्रतिबिंब के रूप में देखा जाना चाहिए।

    उन्होंने कहा, "प्रत्येक संबंध का अपना स्थान होता है। और यदि राष्ट्रपति शी जिनपिंग, राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंध किसी भी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।"

    'ट्रंप के रुख में बदलाव भारत के प्रति उनकी बेहतर प्रकृति को समझता है'

    प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी मित्रता की प्रशंसा करते हुए ट्रंप की हालिया टिप्पणियों पर टिप्पणी करते हुए, सीकरी ने कहा कि उनके रुख में आया बदलाव भारत की विदेश नीति की सूक्ष्म प्रकृति की बेहतर समझ को दर्शाता है।

    उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी मित्रता और भारत के साथ संबंधों की सराहना करना इसका बहुत स्वागत हुआ, क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच बेहतर समझ का पता चलता है। हमारे प्रधानमंत्री ने तुरंत बहुत सही और उचित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को महत्व देते हैं।"

    (समाचार एजेंसी एएनआइ के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- US: अब 'डिपार्टमेंट ऑफ वॉर' नाम से जाना जाएगा अमेरिकी 'रक्षा विभाग', नाम बदलने के आदेश पर ट्रंप ने किए हस्ताक्षर

    comedy show banner
    comedy show banner