जगदलपुर में एक्सीडेंट, दो एमबीबीएस छात्रों की मौत; ट्रक चालक गिरफ्तार
जगदलपुर में एक सड़क दुर्घटना में मेडिकल कॉलेज के दो एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गई। भिलाई के अंकित दानी और रायपुर के आली श्रीवास्तव की बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आली ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

जगदलपुर में सड़क दुर्घटना।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जगदलपुर में शनिवार दोपहर हुए सड़क हादसे में मेडिकल कालेज डिमरापाल के 2021 बैच के दो एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गई।
भिलाई सेक्टर-7 निवासी अंकित दानी और रायपुर निवासी आली श्रीवास्तव बाइक से डिमरापाल की ओर लौट रहे थे। हाइवे स्थित इन ढाबा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
मौके पर मौजूद लोगों ने छात्रों को अस्पताल
टक्कर इतनी भीषण थी कि अंकित दानी की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल आली श्रीवास्तव को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने दोनों छात्रों को मेकाज अस्पताल पहुंचाया।
गिरफ्तार हुआ ट्रक ड्राइवर
घटना की जानकारी मिलते ही अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू, वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम और बड़ी संख्या में छात्र अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।