Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उज्जैन में पुलिस की गाड़ी शिप्रा नदी में गिरी, थाना प्रभारी का शव बरामद; 2 अन्य पुलिसकर्मियों की तलाश जारी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 08:47 AM (IST)

    उज्जैन में भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर है। बीती रात एक पुलिस गाड़ी नदी में गिर गई जिसमें थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी सवार थे। थाना प्रभारी का शव बरामद हो गया है जबकि अन्य दो पुलिसकर्मियों की तलाश जारी है। घटना शनिवार रात लगभग 930 बजे हुई जब शिप्रा नदी के पुल से गुजरते हुए कार अचानक नदी में जा गिरी। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

    Hero Image
    शिप्रा नदी में 3 पुलिसकर्मियों से भरी कार गिरी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, उज्जैन। तेज बारिश के कारण देशभर में नदियां उफान पर हैं। मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन में भी शिप्रा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। बीती रात पुलिस की एक गाड़ी इस नदी में गिर गई, जिसमें थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी सवार थे। थाना प्रभारी का शव मिला है, वहीं अन्य दो पुलिसकर्मियों की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे हुआ। शिप्रा नदी के बड़े पुल से गुजरते हुए कार अचानक नदी में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा। पिछले 11 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक 2 पुलिसकर्मियों का पता नहीं चल सका है।

    कार में महिला पुलिसकर्मी समेत 3 लोग थे सवार

    हादसे का शिकार हुई कार में थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और महिला पुलिसकर्मी आरती पाल सवार थे। घटना के फौरन बाद इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। 11 घंटे के बचाव अभियान के बाद थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव मंगलनाथ क्षेत्र में मिला। वहीं, मदनलाल और आरती पाल की तलाश जारी है।

    उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार,

    गुराड़िया सांग से एक महिला लापता हो गई थी। तीनों पुलिसकर्मी उसी महिला की तलाश में निकले थे। वो चिंतामण क्षेत्र की तरफ जा रहे थे। इस दौरान शिप्रा नदी का बड़ा पुल पार करते समय उनकी कार नीचे गिर गई।

    उफनती नदी में मुश्किल हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

    घटना की सूचना मिलते ही NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि, शिप्रा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और बहाव काफी तेज है, जिसके कारण बचाव अभियान में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    11 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

    नदी में कार गिरने की सूचना पर बचाव टीमें मौके पर पहुंची थीं। हालांकि, जब सुबह थाना प्रभारी समेत तीनों पुलिसकर्मियों के फोन बंद आने लगे तो अनहोनी की आशंका जताई गई। उनके फोन की आखिरी लोकेशन घटनास्थल के पास मिली। इसी दौरान मंगलनाथ क्षेत्र से थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव मिलने के बाद यह कन्फर्म हो गया कि रात में पुलिस की गाड़ी ही नदी में गिरी थी।

    यह भी पढ़ें- पंजाब-हिमाचल और राजस्थान में बाढ़ का तांडव जारी, दिल्ली से यूपी तक भारी बारिश का अलर्ट

    यह भी पढ़ें- झारखंड में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया 10 लाख का इनामी नक्सली, इलाके में दहशत

    comedy show banner
    comedy show banner