Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने में हर घंटे 500 लीटर डीजल की खपत, लगातार 74 घंटे लगी रहेगी आग

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 10:02 PM (IST)

    धार जिले के पीथमपुर स्थित रामकी संयंत्र में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के कचरे का निष्पादन जारी है जिसमें 74 घंटे तक कचरे को जलाया जाएगा। शनिवार शाम तक 3780 ग्राम कचरे का निष्पादन किया गया। इस प्रक्रिया की निगरानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी कर रहे हैं। वहीं कचरे के निष्पादन के खिलाफ महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    पीथमपुर स्थित रामकी प्‍लांट में जलाया जा रहा है कचरा।

    जेएनएन, इंदौर। धार जिले के पीथमपुर स्थित रामकी संयंत्र में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया के तहत शनिवार को भी इंसीनरेटर में कचरा जलाया गया। शुक्रवार दोपहर तीन बजे से शुरू हुई कचरे के निष्पादन की पहले चरण की प्रक्रिया में लगातार 74 घंटे यानी सोमवार शाम पांच बजे तक 10 टन कचरे को जलाया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • इसी कड़ी में शनिवार शाम सात बजे तक 3780 ग्राम कचरे का निष्पादन किया गया। एक घंटे में 135 किलोग्राम कचरे का निष्पादन किया जा रहा है।
    • निष्पादन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों की निगरानी में किया जा रहा है।
    • मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों के अनुसार, रासायनिक तत्व खत्म करने के लिए अब तक निष्पादित कचरे के साथ करीब 3240 किलोग्राम चूने का मिश्रण किया गया।
    • फ्लू गैसेस की सफाई के लिए 3.6 टन चूना, 1.8 टन एक्टीवेटेड कार्बन और 24 किलोग्राम सल्फर का भी उपयोग किया गया।

    विरोध जारी, काली पट्टी बांध धरने पर बैठीं महिलाएं

    • कचरा निष्पादन की प्रक्रिया शुरू होने का पीथमपुर में अभी भी विरोध किया जा रहा है।
    • हालांकि पुलिस बल तैनात होने की वजह से शनिवार को पूरे दिन शांति बनी रही।
    • इस बीच महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर कुछ महिलाओं ने सिर पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया।
    • महिलाएं हाथ में भीमराव आंबेडकर का फोटो लेकर बैठी थीं।
    • करीब एक घंटे बैठने के बाद पुलिसकर्मियों ने सभी को समझाया तो कुछ तो चली गईं, कुछ बैठी ही रहीं।

    यह भी पढ़ें: 'फिल्म के टिकट पर लिखा हो शो का सही समय', एमपी HC का निर्देश, कहा- विज्ञापन देखने पर मजबूर ना करें