Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीसएसटी दरों में कटौती का विभिन्न क्षेत्रों ने किया स्वागत, अमित शाह-राजनाथ सिंह ने बताया ऐतिहासिक फैसला

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 04 Sep 2025 06:58 AM (IST)

    शीर्ष निर्यातक संगठन फियो ने जीएसटी परिषद के फैसलों का स्वागत करते हुए कहा कि सात दिन के भीतर रिफंड निपटान की प्रतिबद्धता सही दिशा में उठाया गया कदम है और इससे निर्यातकों पर नकदी से जुड़ा दबाव काफी हद तक कम होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और इसे कर दरों में कटौती का एक ऐतिहासिक निर्णय बताया।

    Hero Image
    जीसएसटी दरों में कटौती का विभिन्न क्षेत्रों ने किया स्वागत (फाइल फोटो)

     पीटीआई, नई दिल्ली। शीर्ष निर्यातक संगठन फियो ने जीएसटी परिषद के फैसलों का स्वागत करते हुए कहा कि सात दिन के भीतर रिफंड निपटान की प्रतिबद्धता सही दिशा में उठाया गया कदम है और इससे निर्यातकों पर नकदी से जुड़ा दबाव काफी हद तक कम होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात दिन के भीतर रिफंड सही दिशा में उठाया गया कदम

    फियो ने कहा कि समय पर और पूर्वानुमानित रिफंड भारत की निर्यात प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं, विशेषकर जब वैश्विक मांग अनिश्चित बनी हुई है।

    भारतीय निर्यात संगठन महासंघ (फियो) ने कहा कि वैश्विक मांग को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच समय पर और पूर्वानुमानित रिफंड भारत की निर्यात प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए बेहद अहम हैं।

    भारतीय निर्यात संगठन महासंघ के निदेशक ने कही ये बात

    फियो के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा- 'हमें सरकार के साथ मिलकर इन उपायों के जमीनी स्तर पर सुचारू क्रियान्वयन की उम्मीद है। 1000 रुपये से कम के जीएसटी रिफंड की अनुमति ई-कामर्स निर्यातकों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी।'

    उधर फार्मा उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में किए गए जीएसटी सुधार जीवन रक्षक दवाओं की सस्ती उपलब्धता को बढ़ावा देंगे।

    जीवन रक्षक दवाओं, स्वास्थ्य से संबंधित उत्पादों और कुछ चिकित्सा उपकरणों पर 18 प्रतिशत/12 प्रतिशत की दर को घटाकर पांच प्रतिशत या शून्य कर दिया गया है। भारतीय फार्मास्यूटिकल एलायंस (आइपीए) के महासचिव सुदर्शन जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री का जीएसटी सुधारों का आह्वान विकास को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाएगा।

    जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी को शून्य कर दिया

    भारतीय चिकित्सा उपकरण उद्योग संघ (एआइएमईडी) के समन्वयक राजीव नाथ ने भी स्वास्थ्य उपकरणों पर जीएसटी दरों को घटाने के कदम का स्वागत किया। इस बीच, सरकार ने व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी को शून्य कर दिया है। वर्तमान में यह 18 प्रतिशत है। वित्त मंत्री ने कहा कि यह कदम आम आदमी के लिए बीमा को अधिक सस्ता बनाएगा और देशभर में इसकी कवरेज का विस्तार करने में मदद करेगा।

    महिंद्रा समूह के सीईओ ने जताई खुशी

    महिंद्रा समूह के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक अनिश शाह ने कहा कि ये जीएसटी सुधार भारत की सरल, निष्पक्ष और अधिक समावेशी कर प्रणाली के निर्माण की यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण हैं।

    सरकार ने जीएसटी के दो स्लैब बनाकर खाद्य, स्वास्थ्य, बीमा, कृषि और छोटे व्यवसायों जैसे आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करके जीवन का सुगम बनाने और व्यापार में सरलता लाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दर्शाया है।

    ये सुधारात्मक उपाय न केवल परिवारों को राहत प्रदान करेंगे, बल्कि आटोमोबाइल, कृषि, स्वास्थ्य देखभाल, नवीकरणीय ऊर्जा और एमएसएमई जैसे क्षेत्रों को भी मजबूत करेंगे।

    अमित शाह ने कही ये बात

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और इसे कर दरों में कटौती का एक "ऐतिहासिक निर्णय" बताया। अमित शाह ने कहा कि जीएसटी सुधार गरीबों, मध्यम वर्ग, किसानों, एमएसएमई, महिलाओं और युवाओं को "बड़ी राहत" पहुंचाएंगे।

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जीएसटी सुधारों पर "साहसिक निर्णय" के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना की। राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में राहत लाने के लिए अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की घोषणा की है।

    निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं- राजनाथ सिंह

    आगे राजनाथ सिंह बोले कि कई महत्वपूर्ण वस्तुओं पर कर की दरें कम होने से, यह सुधार जीवनयापन में आसानी लाएगा, व्यापार करने में आसानी को और मजबूत करेगा, छोटे व्यवसायों को सशक्त करेगा और आत्मनिर्भर भारत के तहत भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा। मैं इस साहसिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं।

    यह भी पढ़ें- ब्रेड-दूध से लेकर AC-कार तक क्या-क्या होगा सस्ता? ये रही जीएसटी की नई रेट लिस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner