Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: ऊपर पुल और नीचे नदी, बीच में लटके शख्स का खतरनाक स्टंट देख भड़के लोग

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 10:38 AM (IST)

    असम में लोहित नदी पर स्थित देश के सबसे लंबे पुल डॉक्टर भूपेन हजारिका सेतु का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स पुल से लटककर पुश-अप्स करते हुए दिखाई दे रहा है जिससे लोगों में हैरानी है। 9 किलोमीटर लंबा यह पुल ढोला को सादिया से जोड़ता है। स्थानीय लोगों ने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    डॉक्टर भूपेन हजारिका सेतु पर पुश-अप लगाते हुए शख्स का वीडियो वायरल। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। असम में लोहित नदी पर बना है देश का सबसे लंबा ब्रिज - डॉक्टर भूपेन हजारिका सेतु। वैसे तो यह पुल अपने खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है। मगर, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पुल से लटकर पुश-अप्स लगाते दिखाई दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम के तिनसुकिया जिले में बना यह पुल 9 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा है, जो ढोला को सादिया से जोड़ता है। लोहित नदी ब्रह्मपुत्र नदी की मुख्य उपनदी है। वहीं, भारी बरसात के कारण नदी अपने पूरे उफान पर है। ऐसे में पुश-अप्स लगाते हुए शख्स के वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान, तुर्किये और बांग्लादेश... RSS के शताब्दी समारोह में इन देशों को नहीं मिला न्योता

    लोगों ने बनाया वीडियो

    वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स पुल की रेलिंग पकड़कर लटकता है और फिर पुश-अप्स लगाना शुरू कर देता है। उसके आसपास खड़े लोग इस घटना को कैमरे में कैद कर लेते हैं। इस तरह के स्टंट न सिर्फ जानलेवा हैं बल्कि यह लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करते हैं।

    सख्त कार्रवाई की मांग

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस तरह का जानलेवा स्टंट बारी-बारी कई युवाओं ने किया। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसकी आलोचना की है। स्थानीय लोगों ने तिनसुकिया प्रशासन से स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    स्थानीय लोगों का कहना है-

    ऐसे लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

    2017 में हुआ था पुल का उद्घाटन

    बता दें कि डॉ. भूपेन हजारिका सेतु को ढोला-सादिया ब्रिज भी कहा जाता है, जो 9.15 किलोमीटर लंबा है। 2,056 करोड़ रुपये की लागत से लोहित नदी पर बने इस पुल का उद्घाटन 2017 में हुआ था। मशहूर गायर भूपेन हजारिका के नाम पर इस पुल को नाम दिया गया है, जो सादिया से ताल्लुक रखते थे।

    यह भी पढ़ें- 'ट्रंप को फोन क्यों करूं, मैं तो पीएम मोदी से बात करूंगा...', टैरिफ वार के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति का बयान