Weather Updates: दिल्ली-NCR में आज जमकर बरसेंगे बदरा, UP-राजस्थान सहित देश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
Weather Updates दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक दिल्ली में मध्यम बारिश की संभावना जताई है जिससे उमस बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों और बिहार में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में भी बारिश का अलर्ट है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई।
मंगलवार को भी मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में भी आज बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मध्यम बारिश की उम्मीद है। हालांकि, इस दौरान दिल्लीवासियों को उमस का सामना करना पड़ेगा। वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। । सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर में भारी बारिश होने की संभावना है।
बिहार में कैसे रहेगा आज का मौसम?
बात करें बिहार की तो पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, सारण, बेगूसराय, नालंदा में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
एमपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी बाज बादल बरस सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मोरेना, भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, विदिशा, रायसेन सहित कई जिलों में झमाझम बारिश की उम्मीद है।
पहाड़ी राज्यों में आज जमकर बरसेंगे बादल
अब बात कर लेते हैं पहाड़ी राज्यों की। हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में आज तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शिमला, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पीति में बारिश के आसार हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल,पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
भारत के पश्चिमी राज्यों में भी बारिश का दौर जारी है। राजस्थान के कई शहरों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि भरतपुर, करौली, धौलपुर, झालावाड़ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।