Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Updates: दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा समेत देश के इन हिस्सों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों में बर्फबारी के साथ बढ़ेगी ठिठुरन

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 30 Nov 2021 06:19 PM (IST)

    आइएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 1 दिसंबर से 2 दिसंबर की रात तक गुजरात कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है। इस बीच आइएमडी ने मंगलवार तक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है।

    Hero Image
    उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश के साथ ही बर्फबारी के भी आसार

    नई दिल्ली, एजेंसियां। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं। बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में ठंड भी बढ़ सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को एक पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि एक दबाव के कारण ओडिशा और आंध्र प्रदेश में 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक भारी बारिश होगी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले कुछ दिनों में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश के साथ ही बर्फबारी के भी आसार हैं। आने वाले दिनों में उत्तर भारत में बारिश के चलते दिल्ली व एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 1 दिसंबर से 2 दिसंबर की रात तक गुजरात, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है। इस बीच, आइएमडी ने मंगलवार तक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आएगी।

    पूर्वोत्तर राज्यों में 5 से 6 दिसंबर तक बारिश के आसार

    Koo App

    Current Weather across major North Indian Cities at noon on 30.11.2021. #WeatherUpdates

    View attached media content

    - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 30 Nov 2021

    दक्षिण भारत के मौसम की बात करें तो कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और रामनाथपुरम सहित दक्षिणी जिलों में भारी बारिश होगी। साथ ही चेन्नई और अन्य तटीय जिलों में भी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों में भी 5 से 6 दिसंबर को बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में बर्फबारी की भी आशंका जताई गई है।

    बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान को लेकर आइएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि आज एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण अंडमान समुद्र और थाइलैंड के ऊपर बन रहा है। ये धीरे-धीरे पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा से बढ़कर अगले 12 घंटे में अंडमान सागर के ऊपर केंद्रित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यह 2 तारीख को पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ करके साउथ ईस्ट बंगाल की खाड़ी में दबाव बनाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner