Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Updates: दिल्ली में फिर से बरसेंगे मेघा; जानें हरियाणा, बिहार सहित झारखंड का मौसम

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Mon, 19 Apr 2021 08:49 AM (IST)

    Weather Updates दिल्ली में 20-21 अप्रैल को भी आकाश में बादल छाए रहेंगे और बारिश के आसार है। एक तरफ जहां कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोग परेशान है वहीं ज्यादातर राज्यों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

    Hero Image
    दिल्ली में फिर से बरसेंगे मेघा; जानें हरियाणा, बिहार सहित झारखंड का मौसम

    नई दिल्ली, जेएनएन। Weather Updates: देश में तेजी से मौसम बदल रहा है। पिछले एक दो दिन पहले दिल्ली में हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश दर्ज हुई है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो अभी मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेंगे। बताया जा रहा है कि दिल्ली में 20-21 अप्रैल को भी आकाश में बादल छाए रहेंगे और बारिश के आसार है। एक तरफ जहां कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोग परेशान है वहीं ज्यादातर राज्यों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में भीषण गर्मी

    मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के गया में मौसम का मिजाज गर्म हो गया है। गर्म हवाओं के कारण लोग परेशान हैं। अगले दो से तीन तीन दिनों के अंदर परा 42 डिग्री तक पहुंच जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

    झारखंड में 21 अप्रैल को बारिश के आसार (Jharkhand Weather Forecast)

    झारखंड में 21 अप्रैल को फिर से बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले सात दिन का पूर्वानुमान बताया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। वहीं 21 अप्रैल को फिर से बारिश गर्जन के साथ तेज हवा भी चलने की संभावना है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर रहने की उम्मीद है। 

    हरियाणा में फिर बारिश के संभवाना (Haryana weather update) 

    हरियाणा का मौसम फिर करवट ले रहा है। 19 अप्रैल को बादल छा सकते हैं। वहीं 20 और 21 अप्रैल को बारिश की संभावना बन रही है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि, तपती गर्मी से लोगों को जरूर राहत मिलेगी। 

    हिमाचल का मौसम

    उधर, हिमाचल प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में शुक्रवार शाम से शुरू हुई बारिश शनिवार को भी दिनभर रुक-रुक कर जारी रही। वहीं, चोटियों पर हिमपात हुआ। मैदानी इलाकों को छोड़ दें तो यह बारिश कृषि और बागवानी के लिए फायदेमंद है। हालांकि, मैदानी इलाकों में गेहूं की कटाई का कार्य चल रहा है, जो बाधित हुआ है। वहीं, फलों की सेटिंग के बाद अब जब फल बन रहे हैं तो इस बारिश से आकार बढ़ने में मदद मिलेगी।

     

    comedy show banner
    comedy show banner