Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर बदलेगा मौसम, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट; पढ़ें देशभर का हाल

    Updated: Wed, 21 May 2025 08:08 AM (IST)

    Weather Update- दिल्ली एनसीआर में आने वाले दिनों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बात करें अगर यूपी हरियाणा पंजाब की तो इन राज्यों में भी बारिश का अनुमान जताया है। इन इलाकों में बादल गरजने के साथ बारिश की संभावना है। IMD ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। अब आगे जानिए आपके शहर का मौसम कैसा रहने वाला है।

    Hero Image
    दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में मौसम तेजी से बदल रहा है। दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का भयंकर रूप देखने को मिल रहा है। IMD ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। बताया जा रहा है कई राज्यों गर्मी से राहत मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एनसीआर में आने वाले दिनों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बात करें अगर यूपी, हरियाणा पंजाब की तो इन राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है। इन इलाकों में बादल गरजने के साथ बारिश की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: Weather Update: आसमान से बस रही आग, झुलसा रही गर्मी, तप रही धरती; कब मिलेगी राहत?

    यूपी के कई जिलों में होगी बारिश

    23 से 26 मई तक तीन दिन यूपी के ज्यादातर इलाकों में बारिश होगी, इस वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। प्रयागराज, मीरजापुर, बाराबंकी, गोंडा,  संत कबीर नगर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में बादल गरजने के साथ बारिश का अनुमान जताया है। वहीं प्रदेश के बांदा जिले में कल सबसे ज्यादा 45 से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें: यूपी-बिहार में गर्मी का कहर जारी, राजस्थान में झुलसा रही लू; मानसून को लेकर आया ताजा अपडेट

    राजस्थान में रहेगी गर्मी

    वहीं राजस्थान में अभी लू का दौर जारी रहेगा। बताया जा रहा है बीकानेर, जोधपुर में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है । बिहार के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

    साथ ही अगर दक्षिण राज्यों की अगर बात करें तो दक्षिण के बेंगलुरु में सड़के पानी से लबालब हैं और कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। ऐसे में उपमुख्यमंत्री स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने बताया है, 70 प्रतिशत इलाकों में बाढ़ की समस्या का समाधान कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Bengaluru Heavy Rain: बेंगलुरु में भारी बारिश से लोगों का हाल-बेहाल, 36 घंटों में पांच की मौत; राहत-बचाव कार्य जारी

    महाराष्ट्र में बारिश

    महाराष्ट्र के कई जिलों समेत मुंबई महानगर में कल शाम जमकर बारिश हुई। एक घंटे की बारिश में कई अंधेरी सबवे में पानी भर गया। बताया जा रहा है आने वाले दिनों में भी तेज बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा में भी आने वाले दिन में बारिश की संभावना जताई गई है।

    यह भी पढ़ें: Maharashtra: मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलो में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    यहां जानें अपने शहर के मौसम का हाल