Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    10वीं के छात्र को थप्पड़ मारना शिक्षक के लिए बना जानलेवा, स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंचा बच्चा और फिर...

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 09:33 AM (IST)

    खड़गपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक शिक्षक द्वारा थप्पड़ मारने पर नाराज़ एक छात्र स्कूल में पिस्तौल लेकर पहुँच गया। उसने पिस्तौल लहराई और शिक्षक की ओर दौड़ा लेकिन सहपाठियों ने उसे रोक दिया। पुलिस ने कक्षा 10 के छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और पिस्तौल जब्त कर ली है। पुलिस पिस्तौल के स्रोत की जांच कर रही है।

    Hero Image
    10वीं के छात्र ने टीचर पर तानी बंदूक। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, खड़गपुर: शिक्षक ने पीठ पर थप्पड़ मारा, इसलिए छात्र पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंच गया। उसने पिस्तौल भी लहराई और शिक्षक की ओर दौड़ा। हालांकि, कोई अनहोनी नहीं हो पाई, क्योंकि उसके सहपाठियों ने उसे रोक दिया।

    पुलिस ने कक्षा 10 के छात्र को गिरफ्तार कर लिया। उसकी 9एम एम पिस्तौल जब्त कर ली गई। घटना झाड़ग्राम जिला के अंतर्गत आने वाले गोपीबल्लभपुर 2 ब्लाक के हाई स्कूल में हुई। इस घटना से स्कूल व इलाके में हड़कंप मच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    पता चला है कि यह घटना इतिहास की कक्षा के दौरान दूसरे पाली में शुरू हुई। पीछे की बेंच पर बैठा छात्र सामने वाले छात्र को परेशान कर रहा था, इसलिए शिक्षक ने उसे रोका। लड़के ने बात नहीं मानी। बाद में शिक्षक ने जाकर देखा कि उसने नोटबुक में कुछ भी नहीं लिखा था।

    शिक्षक ने जड़ा थप्पड़

    शिक्षक ने गुस्से में उसे डांटा और पीठ पर थप्पड़ मार दिया। बताया जाता की कक्षा के बाद वह छात्र प्रधानाध्यापक से शिकायत करने गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर वह घर चला गया। वापस पिस्तौल लेकर लौटा।

    टीचर पर तानी पिस्टल

    छात्र ने प्रिंसिपल के कमरे में बैठे शिक्षक पर बंदूक तान दी। उसके सहपाठी उसे किसी तरह बाहर ले गए। बाद में नगर निगम के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया।

    इतिहास के शिक्षक के द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया। छात्र के पास पिस्तौल कहां से आई पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

    यह भी पढ़ें - CM रेखा गुप्ता पर हमले की कोशिश, पुलिस अफसरों में मचा हड़कंप; वीरेंद्र सचदेवा ने की निंदा

    यह भी पढ़ें- जाना था कटनी पहुंच गई नेपाल बॉर्डर... अर्चना तिवारी का ग्वालियर के सिपाही से क्या है कनेक्शन?