Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाट्सएप ने अगस्त में 23 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट किए प्रतिबंधित, कम्पलाइंस रिपोर्ट में दी जानकारी

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 04:30 AM (IST)

    वाट्सएप ने अगस्त में 23.28 लाख से ज्यादा अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया है। इनमें से 10 लाख से ज्यादा अकाउंट यूजर्स की किसी भी प्रकार की रिपोर्ट मिलने से पहले ही हटाया गया। वाट्सएप ने जुलाई में 23.87 लाख से ज्यादा अकाउंट प्रतिबंधित किए थे।

    Hero Image
    वाट्सएप ने लाखों भारतीय अकाउंट किए प्रतिबंधित

    नई दिल्ली, प्रेट्र। वाट्सएप ने अगस्त में 23.28 लाख से ज्यादा अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया है। इनमें से 10 लाख से ज्यादा अकाउंट यूजर्स की किसी भी प्रकार की रिपोर्ट मिलने से पहले ही हटाया गया। वाट्सएप ने जुलाई में 23.87 लाख से ज्यादा अकाउंट प्रतिबंधित किए थे। वाट्सएप ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा है कि एक अगस्त से 31 अगस्त के बीच 2,328,000 वाट्सएप अकाउंट प्रतिबंधित किए गए। इनमें से 10,08,000 खाते यूजर्स की कोई भी रिपोर्ट मिलने से पहले ही प्रतिबंधित किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाट्सएप ने 22 लाख से ज्यादा अकाउंट किए प्रतिबंधित

    वहीं, जून में वाट्सएप ने 22 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट को प्रतिबंधित किया था। मई में 19 लाख, अप्रैल में 16 लाख और मार्च में 18.05 लाख अकाउंट प्रतिबंधित किए गए। पिछले वर्ष आइटी नियम लागू होने के बाद से 50 लाख यूजर्स से ज्यादा वाले डिजिटल प्लेटफार्म के लिए हर महीने अनुपालन रिपोर्ट जारी करना अनिवार्य है।

    गूगल को 37,287 शिकायतें मिलीं

    गूगल को भारतीय यूजर्स से 37,287 शिकायतें मिलीं। यूजर्स की शिकायत पर कंपनी ने कुल 5,51,659 आपत्तिजनक कंटेंट हटाए।

    57 हजार से अधिक अकाउंट पर ट्विटर ने प्रतिबंध लगाया

    उधर ट्विटर ने शनिवार को कहा कि उसने 26 जुलाई से 25 अगस्त के बीच देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी, गैर-सहमति से नग्नता और संबद्ध सामग्री को बढ़ावा देने के लिए देश में 57,643 अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया है।