Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi ने फ्रांस में वीर सावरकर को क्यों किया याद, मार्सिले से क्या है कनेक्शन? जानिए पूरी बात

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 10:00 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की यात्रा पर फ्रांस में रहे। फ्रांस की राजधानी पेरिस में पीएम मोदी ने मंगलवार को एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने एआई की उपलब्धियों के बारे में बताया। इसके बाद वह मार्सिले शहर पहुंचे। जहां पर उन्होंने शहर के लोगों को औपनिवेशिक काल में भारत के स्वाधीनता सेनानी वीर सावरकर की मदद करने के लिए धन्यवाद दिया।

    Hero Image
    PM Modi ने फ्रांस में वीर सावरकर को किया याद। (फोटो- रॉयटर्स)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। फ्रांस की राजधानी पेरिस में एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मार्सिले शहर में पहुंचे तो उन्होंने शहर के लोगों को औपनिवेशिक काल में भारत के स्वाधीनता सेनानी वीर सावरकर की मदद करने के लिए धन्यवाद दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल 1910 में जब नासिक षड्यंत्र मामले में ब्रिटिश पुलिस सावरकर को लंदन से गिरफ्तार करके भारत ला रही थी तो वह जहाज से समुद्र में कूदकर मार्सिले पहुंचे थे।

    विनायक दामोदर सावरकर को मार्च, 1910 में लंदन में भारत के स्वाधीनता आंदोलन के दौरान हथियारों की खरीद व वितरण, सरकार के विरुद्ध युद्ध छेड़ने और देशद्रोही भाषण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था। वह एक वर्ष पूर्व ही इंग्लैंड पहुंचे थे।

    जब जहाज से कूदे थे सावरकर

    उन्हें ब्रिटिश जहाज एसएस मोरिया के जरिये इंग्लैंड से अदन (अब यमन) के रास्ते मुकदमा चलाने के लिए भारत लाया जा रहा था तो मार्सिले के पास सावरकर पुलिस को चकमा देकर जहाज से समुद्र में कूद गए और पुलिस फायरिंग से बचते हुए तैरकर फ्रांस के समुद्र तट पर पहुंच गए थे।

    हो गई थी गिरफ्तारी

    सरकारी वेबसाइट amritmahotsav.nik.in के अनुसार उन्हें वहां ब्रिटिश पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। फ्रांस सरकार ने अपने जमीन पर इस गिरफ्तारी का हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में विरोध किया था। जिसके बाद वीर सावरकर और अन्य भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को दुनियाभर में ख्याति मिली थी।

    एआई समिट में क्या बोले थे पीएम? 

    AI एक्शन समिट में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपने संसाधनों और प्रतिभाओं को एक साथ लाना चाहिए और ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना चाहिए जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाए और दुनिया को लाभ पहुंचाने के लिए पूर्वाग्रहों से मुक्त गुणवत्ता वाले डेटासेट विकसित करें।

    उन्होंने कहा था कि एआई को लोगों पर केंद्रित अनुप्रयोगों के बारे में होना चाहिए। हमें साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीप फेक से संबंधित चिंताओं को दूर करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: मार्सिले में दूतावास, IMEC प्रोजेक्ट, परमाणु ऊर्जा...भारत के लिए क्यों खास है फ्रांस का ये शहर?

    यह भी पढ़ें: PM Modi France Visit: 'इंडिया में निवेश करने का सही समय', सीईओ फोरम में PM मोदी ने समझाया क्यों अहम है भारत?