Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फर्जी मार्कशीट से नौकरी हासिल करने वाली महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला?

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 11:18 PM (IST)

    फर्जी मार्कशीट के सहारे डाक विभाग में नौकरी पाने वाली महिला, अंजू सैनी, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद वह थाने में पेश हुई थी। अंजू ने दसवीं की फर्जी मार्कशीट के आधार पर जीडीएस भर्ती 2023 में आवेदन किया था। दस्तावेज़ सत्यापन में मार्कशीट फर्जी पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    Hero Image

    फर्जी मार्कशीट से नौकरी पाने वाली महिला गिरफ्तार

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दसवीं की फर्जी मार्कशीट के आधार पर डाक विभाग की जीडीएस भर्ती में चयनित महिला अभ्यर्थी उच्चतम न्यायालय के आदेश पर सदर कोतवाली थाने में एक साल से लंबित प्रकरण में हाजिर हुई। पुलिस ने आरोपी महिला को प्रकरण में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसको न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जनवरी 2024 में दर्ज कूटरचित दस्तावेज से धोखाधड़ी के मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश की पालना में 7 अक्टूबर को कोटपुतली, बहरोड़ बर्डोद निवासी अंजू सैनी पत्नी संजय सैनी थाने में उपस्थित हुई। पुलिस ने प्रकरण में फरार चल रही अंजू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।

    उच्चतम न्यायालय ने 25 अगस्त 2025 को अंजू को 4 सप्ताह में प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी के समक्ष पेश होने के आदेश दिए आदेश की पालना में अंजू 7 अक्टूबर को अपने अधिवक्ता के साथ पेश हुई। जहां पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया

    यह है मामला?

    पुलिस के अनुसार मुख्य डाकघर अजमेर के जनसम्पर्क निरीक्षक अनुपम राठौड़ ने जनवरी 2024 में रिपोर्ट दी कि अलवर के बहरोड बर्डोद निवासी अंजू सैनी पत्नी संजय सैनी ने 10वीं की फर्जी अंकतालिका के आधार पर डाक विभाग की जीडीएस भर्ती 2023-अनुसूची जुलाई द्वितीय 2023 में आवेदन किया। राजस्थान परिमंडल के चुने गए अभ्यर्थियों की प्रथम सूची में अंजू सैनी की सहायक शाखा पोस्टमास्टर बरना के पद पर नियुक्ति हुई।

    नियुक्ति प्रकरण के प्रथम चरण के दस्तावेज सत्यापन के लिए अंजू 15 सितम्बर 2023 को उपस्थित हुई। अंजू ने भारतीय विद्यालय प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद, नई दिल्ली बोर्ड की ओर से जारी 10वीं की मार्कशीट की फोटो प्रति पेश की। डाक विभाग ने सत्यापन के लिए उसे दिल्ली बोर्ड में भेजा। दिल्ली बोर्ड ने 26 अक्टूबर 2023 को भेजे गए पत्र के जवाब में 11 दिसम्बर 023 को स्पीड पोस्ट के माध्यम से सूचना दी कि अभ्यर्थी की अंकतालिका बोर्ड की ओर से जारी नहीं की गई है। बोर्ड के सक्षम अधिकारी ने मार्कशीट को झूठी करार दिया। रिपोर्ट पर सदर कोतवाली थाना पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज से नौकरी हासिल करने का प्रयास का मुकदमा दर्ज किया