UGC NET Admit Card Released: यूजीसी नेट जून-2025 की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से डाउनलोड करें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट जून-2025 सत्र के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, खासकर 25 और 26 जून को होने वाली परीक्षाओं के लिए। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, मधेपुरा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट जून-2025 सत्र के लिए एडमिट कार्ड (UGC NET June 2025 Admit Card) जारी कर दिया है। फिलहाल 25 व 26 जून को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपने एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज कर वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा।
लॉग-इन पेज पर एनटीए ने निर्देश दिया है कि उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो, साइन और बारकोड चेक कर लें। अगर एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी हो तो एडमिट कार्ड दोबारा डाउनलोड करें।
दो पाली में ली जाएगी परीक्षा:
यूजीसी नेट की परीक्षा दो पाली में ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक होगी। अभ्यर्थी को प्रिंट किया हुआ एडमिट कार्ड और एक मान्य फोटो आइडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि एग्जाम सेंटर पर लाना अनिवार्य है।
इनके बिना परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में 85 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है। अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो, तो वे 011-40759000 पर काल कर सकते हैं या यूजीसी को इस पते पर (ugcnet@nta.ac.in) ई-मेल कर सकते हैं।
मालूम हो कि यूजीसी नेट परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरफ), असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती और पीएचडी एडमिशन के लिए पात्र हो जाते हैं। जून 2025 सेशन के लिए डिटेल्ड एग्जाम शेड्यूल छह जून 2025 को जारी किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।