Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: फ्लिपकार्ट से ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 43 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Tue, 18 Jul 2023 04:24 PM (IST)

    ओडिशा पुलिस ने फ्लिपकार्ट से लगभग 43 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुनील प्रियरंजन पाल (25) आशीष ...और पढ़ें

    Hero Image
    फ्लिपकार्ट से ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 43 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

    संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। ओडिशा पुलिस ने फ्लिपकार्ट से लगभग 43 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुनील प्रियरंजन पाल (25), आशीष रंजन प्रधान (24) और ब्योमकेश गिरी (31) के रूप में हुई है, जिन्हें ओडिशा के बौध से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद से वे फरार चल रहे थे ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकदी और लैटपटॉप सहित 3 फोन जब्त

    बौध एसपी राज प्रसाद ने कहा कि खुफिया इनपुट मिलने के बाद बौध पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में सफल रही। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 4.5 लाख रुपये नकद और एक लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिलें जब्त की है।

    डिलीवरी बॉय का करते थे काम

    तीनों आरोपी एक लॉजिस्टिक फायर के वर्तमान या पूर्व कर्मचारी हैं, जिन्हें फ्लिपकार्ट ने ग्राहक तक सामान पहुंचाने के लिये डिलीवरी बॉय के रूप में काम पर रखा था।

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन तीनों ने कैश ऑन डिलीवरी लेनदेन के जरिए सामान की डिलीवरी कर पैसे ठगे हैं। हालांकि, उन्होंने ग्राहक से पैसे तो ले लिए, लेकिन कंपनी में पैसे जमा नहीं कराए।

    उन्होंने बताया कि इसके बाद बौध जिले के बाउंसुनी , कंटामल पुलिस स्टेशनों और अनुगुल जिले के किशोरनगर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। पुलिस ने आरोपियों को अदालत भेज दिया है और बौध पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।