Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: जमीन से 30 फुट ऊंचाई पर अचानक रूक गया झूला, 2 घंटे तक फंसे रहे 8 लोगों की अटकी रही सांसें

    Updated: Thu, 13 Nov 2025 08:35 AM (IST)

    ओडिशा में बाली जात्रा के दौरान एक झूला खराब होने से आठ लोग 30 फीट की ऊंचाई पर फंस गए। दो घंटे के बचाव अभियान के बाद, हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से सभी को सुरक्षित निकाला गया। घटना रात 11 बजे हुई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई और परिजनों में डर का माहौल बन गया। 

    Hero Image

    झूले में फंसे लोगों का किया जा रहा रेस्क्यू। (जागरण)

    एजेंसी, कटक। ओडिशा के कटक में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां पर बाली जात्रा के दौरान एक झूला खराब हो गया, इसके कारण करीब 30 फुट की ऊंचाई पर आठ लोग फंस गए।

    उन्‍हें करीब दो घंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित उतारा गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना रात करीब 11 बजे हुई जब बाली यात्रा में शामिल आठ लोग झूले पर थे और झूला अचानक रुक गया। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि एक महिला और दो बच्चों सहित सभी आठ लोगों को बाद में हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से बचा लिया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इन लोगों को हाइड्रोलिक लिफ्ट से उतारा जा रहा है।

    झूला खराब होने और 8 लोगों के इतनी ऊंचाई पर फंसने के कारण उन लोगों के परिवार के सदस्‍य काफी डर गए। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि जमीन से ऊपर झूले में दो घंटे से ज्‍यादा समय तक फंसे रहने के कारण वे बेहद घबरा गए थे। इस दौरान हजारों लोगों ने ओडिशा अग्निशमन सेवा के जवानों की बहादुरी देखी।

    अग्निशमन अधिकारी पी के जेना ने बताया कि रेस्क्यू बहुत चुनौतीपूर्ण था। हमने सुनिश्चित किया कि झूले पर फंसे लोग घबराएं नहीं। हमने 8 लोगों को एक-एक करके रेस्क्यू किया।

    बचाव अधिकारी टीके बाबू ने बताया कि बचाव अभियान चलाते समय हमें झूले का वजन संतुलित करना पड़ा। हमने 8 लोगों को बचाया। उन सभी को बचाने में हमें एक घंटे से अधिक समय लगा।

    सभी को बचाया गया

    कटक के डीसीपी खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान की निगरानी कर रहे थे। डीसीपी ने कहा कि झूले में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है।

    समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ।