भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के टॉयलेट से मिला शव, यात्रियों में मचा हड़कंप
भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के टॉयलेट में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सफाई के दौरान शव मिलने पर जीआरपी को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और उसकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के टॉयलेट से एक युवक का शव बरामद हुआ।यह घटना स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों के लिए किसी हैरान करने वाले हादसे से कम नहीं थी।
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की सफाई के दौरान सफाई कर्मी ने शौचालय का दरवाजा खोला तो अंदर उसे युवक का शव पड़ा मिला।देखते ही उसने तुरंत इसकी सूचना जीआरपी अधिकारियों को दी।
मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस आशंका जता रही है कि मामला संदिग्ध है।
युवक की मौत कैसे हुई और शव टॉयलेट में कैसे पहुंचा,इसे लेकर जांच जारी है।रेलवे स्टेशन पर इस घटना की चर्चा हर ओर हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।