भुवनेश्वर में 800 एकड़ में बसाया जाएगा नया शहर, एक महीने में बनेंगे 20 फुटबॉल मैदान
भुवनेश्वर में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। गृहनिर्माण एवं शहरी विकास मंत्री डॉ. कृष्णचंद्र महापात्र ने घोषणा की है कि अगले एक महीने में शहर में 20 फुटबॉल मैदान बनाए जाएंगे। उन्होंने कलिंग विहार में 5.5 करोड़ रुपये की लागत से बने एक मैदान का उद्घाटन किया।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। गृहनिर्माण एवं शहरी विकास मंत्री डॉ. कृष्णचंद्र महापात्र ने कहा कि अगले एक महीने के भीतर शहर में 20 फुटबॉल मैदान तैयार किए जाएंगे।
रविवार को कलिंग विहार के 9बी क्षेत्र में बने मैदान का उद्घाटन मंत्री ने किया। यह मैदान 5.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। मौके पर मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में इसी तरह के 20 खेल मैदान राजधानी में बनाए जाएंगे और एक-एक कर इनका उद्घाटन होगा।
यह घोषणा भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण (BDA) के 43वें स्थापना दिवस के अवसर पर की गई। उद्घाटन के बाद मंत्री ने पौधारोपण भी किया।
800 एकड़ में ‘नया भुवनेश्वर’
कार्यक्रम के दौरान मंत्री महापात्र ने एक और महत्वपूर्ण योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजधानी के बाहरी इलाकों (मालिपाड़ा, दासापुर, अंधरुआ और गोठापटना) में 800 एकड़ जमीन पर नया भुवनेश्वर बसाया जाएगा।
इस नई टाउनशिप का ड्राइंग-डिजाइन और लेआउट सिंगापुर सरकार तैयार कर रही है। इसे गुजरात के धोलेरा स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यहां पार्क, अस्पताल, आवासीय परिसर और औद्योगिक क्षेत्र को प्राथमिकता दी जाएगी।
मंत्री ने बताया कि इस परियोजना के लिए वित्तीय प्रावधान पहले ही कर दिया गया है। सिंगापुर सरकार दो माह के भीतर DPR (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) राज्य सरकार को सौंप देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।