उपराष्ट्रपति चुनाव में किसका समर्थन करेगी BJD, पटनायक की बैठक के बाद भी संशय बरकरार
बीजू जनता दल (बीजेडी) में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मंथन जारी है। नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई बैठक में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन न देने की राय बनी। ज्यादातर नेताओं ने चुनाव से वॉकआउट का सुझाव दिया। कुछ नेताओं ने एनडीए को वोट देने पर गलत संदेश जाने की आशंका जताई। अब सबकी निगाहें नवीन पटनायक के अंतिम फैसले पर टिकी हैं।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेडी के भीतर मंथन तेज हो गया है।शनिवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक में नेताओं से राय जानी।
सूत्रों के मुताबिक, किसी भी सदस्य ने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने के पक्ष में राय नहीं दी।अधिकांश नेताओं का मत था कि बीजेडी न तो एनडीए और न ही किसी निर्दलीय प्रत्याशी को वोट दे, बल्कि चुनाव से वॉकआउट करे।
बैठक से पहले शंख भवन में वरिष्ठ नेताओं की अलग बैठक भी हुई।उसमें कई नेताओं ने कहा कि अगर एनडीए उम्मीदवार को वोट दिया गया तो संदेश जाएगा कि बीजेडी भाजपा से डरकर मतदान कर रही है।
वहीं, कुछ नेताओं ने यह भी तर्क दिया कि निर्दलीय उम्मीदवार को वोट देने पर यह संदेश जाएगा कि बीजेडी कांग्रेस खेमे के करीब जा रही है।ऐसे में वॉकआउट ही बेहतर विकल्प है।
पीएसी बैठक के बाद उपसभानेत्री प्रमिला मलिक ने कहा कि सभी सदस्यों ने अपनी राय रखी है, लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी अध्यक्ष लेंगे।बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, युवा, छात्र और महिला संगठनों को सक्रिय करने पर भी चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार, रविवार से नवीन पटनायक 4 दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेडी के रुख को लेकर वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी विचार-विमर्श कर सकते हैं।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि वक्फ बिल पर मतदान के दौरान जो मतभेद सामने आए थे, उसकी पुनरावृत्ति न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।