Odisha Crime: बिहार के युवक की ओडिशा में हत्या, नहर में मिली मृतक की लाश; एक आरोपी गिरफ्तार
मधुबनी जिले के राजेश ठाकुर नामक युवक की हत्या के आरोप में स्थानीय बुर्ला पुलिस ने बुर्ला थाना अंतर्गत मुड़ियाडुंगरी गांव के शुभ्रांशु पाढ़ी को गिरफ्तार किया है। इसके बाद इस मामले में अन्य दो की तलाश पुलिस कर रही है।

संवाद सूत्र, संबलपुर। बिहार के मधुबनी जिले के राजेश ठाकुर नामक युवक की हत्या के आरोप में, स्थानीय बुर्ला पुलिस ने बुर्ला थाना अंतर्गत मुड़ियाडुंगरी गांव के शुभ्रांशु पाढ़ी को गिरफ्तार किया है।
इसके बाद इस मामले में अन्य दो की तलाश पुलिस कर रही है। ऐसा बताया गया है कि किसी प्रेम प्रकरण को लेकर राजेश की हत्या कर उसके शव को एक नहर में फेंक दिया गया था।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेश ठाकुर बुर्ला में अपने बड़े भाई राज ठाकुर के परिवार के साथ रहता था। बीते 8 मई की रात से वह कहीं लापता था।
शुभ्रांशु पर हत्या का संदेह
काफी तलाश के बाद भी राजेश का कुछ पता नहीं चला तो उसके बड़े भाई ने 9 मई के दिन बुर्ला थाने में उसके लापता होने की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें संदेह उसने जताया गया था कि राजेश की हत्या शुभ्रांशु पाढ़ी और उसके दो साथी मिलकर कर सकते हैं।
उधर, 18 मई के दिन, बुर्ला थाना अंतर्गत मुडियाडुंगरी गांव निकटस्थ एक नहर से राजेश का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसके भाई राज द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर शुभ्रांशु पाढ़ी को शुक्रवार के दिन गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।