Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलकानगिरी में मूसलाधार बारिश का कहर, एयरपोर्ट की दीवार ढही, IMD का रेड अलर्ट जारी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 01:45 PM (IST)

    मलकानगिरी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार ढह गई और मलकानगिरी-मोटू राष्ट्रीय राजमार्ग-326 पानी में डूब गया। कई पुलों पर पानी भरने से यातायात ठप हो गया है। जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है और राहत व बचाव दल को अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। रविवार रात से जारी झमाझम बारिश ने जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मलकानगिरी एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार अचानक ढह गई। वहीं, मलकानगिरी-मोटू राष्ट्रीय राजमार्ग-326 पानी में डूबकर बंद हो गया।

    जिले के पतेरु, कंगुर्कोंडा और कन्याश्रम पुलों पर 3 से 4 फीट तक पानी बहने लगा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।

    घटिया निर्माण की पोल खुली

    भारी बारिश होने की वजह से एयरपोर्ट की दीवार ढही।

    लोगों ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट की दीवार घटिया निर्माण का नतीजा है। पिछले कुछ महीनों में यह कई बार टूटी और मरम्मत हुई, लेकिन भारी बारिश ने रविवार को इसे पूरी तरह गिरा दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन और ठेकेदार पर सवाल उठाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलों पर जाम, लोग बेहाल

    पतेरु, कंगुर्कोंडा और कन्याश्रम पुलों पर पानी भरने से सैकड़ों वाहन दोनों ओर फंसे हैं। कन्याश्रम पुल डूब जाने से कालिमेला का संपर्क पूरी तरह कट गया। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

    स्कूलों में छुट्टी

    भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को सभी सरकारी व निजी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया है।

    प्रशासन अलर्ट पर

    मौसम विभाग ने मलकानगिरी के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटे तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। कलेक्टर ने अधिकारियों को राहत और बचाव दल को तैयार रखने, निचले इलाकों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है।

    प्रभावित इलाके

    • पतेरु पुल – 3 फीट पानी, वाहनों की लंबी कतार
    • कंगुर्कोंडा पुल – 4 फीट पानी, यातायात बाधित
    • कन्याश्रम पुल – पूरी तरह जलमग्न, कालिमेला का संपर्क कटा
    • एयरपोर्ट क्षेत्र – सुरक्षा दीवार ढही, लोगों में नाराज़गी
    • ग्रामीण इलाकों – कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त

    प्रशासनिक कदम

    • सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद
    • राहत व बचाव दल अलर्ट पर
    • निचले इलाकों में निगरानी बढ़ाई गई
    • मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया

    कोरापुट में भूस्खलन से ठप यातायात, बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें

    लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने कोरापुट जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार को भूस्खलन की वजह से काकिरिगुमा और बोरिपुट मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गए। इससे न सिर्फ यातायात ठप पड़ गया बल्कि लोगों की दैनिक दिनचर्या भी बुरी तरह प्रभावित हुई।

    जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीपुर ब्लॉक के काकिरिगुमा मार्ग पर भारी बारिश के बाद मिट्टी खिसककर सड़क पर आ गई, जिससे दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रुक गई।

    कोरापुट में भूस्खलन से ठप यातायात।

    वहीं, नारायणपटना और तलागुमंडी को जोड़ने वाले बोरिपुट मार्ग पर पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरने से रास्ता बंद हो गया। बस सेवा सहित भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह थम गई है।

    लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। कई जगहों पर सड़कों पर मिट्टी और चट्टानों के ढेर लग गए हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    प्रशासन हरकत में

    स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित मार्गों से मलबा हटाने के लिए टीम तैनात कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सड़क को दुरुस्त कर आवागमन बहाल कर दिया जाएगा।

    लोगों ने की त्वरित कार्रवाई की मांग

    स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के समय हर साल इस तरह की समस्या आती है, लेकिन प्रशासन की ओर से स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा। लोगों ने मांग की है कि सड़कों को जल्द से जल्द साफ किया जाए, ताकि आपात स्थिति में भी आवागमन सुचारू हो सके।

    इस घटना ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों की सड़कें कितनी संवेदनशील हैं और इनके लिए पुख्ता इंतजाम करना अब बेहद जरूरी हो गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner