Bhubaneswar News: NCERT के बच्चे पढ़ेंगे ऑपरेशन सिंदूर की गाथा, शिक्षा मंत्री ने कह दी ये बात
भुवनेश्वर NCERT ने कक्षा 3 से 12 के छात्रों के लिए ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष मॉड्यूल शुरू करने का निर्णय लिया है। उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह भावी पीढ़ी को ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों के पराक्रम के बारे में बताएगा।
एजेंसी, भुवनेश्वर। NCERT ने कक्षा 3 से 12 तक के लिए ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष मॉड्यूल शुरू करने का फैसला किया है. इसको लेकर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा, "यह एक स्वागत योग्य निर्णय है। अगर हम अपने अतीत के गौरवशाली अध्यायों के बारे में नहीं पढ़ेंगे और बच्चों को यह नहीं बताएंगे, तो वे राष्ट्र के लिए लोगों के बलिदान और समर्पण के बारे में नहीं जान पाएंगे।"
उन्होंने कहा कि यह कदम भावी पीढ़ी को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सैनिकों द्वारा दिखाए गए पराक्रम के बारे में बताने के लिए आवश्यक था। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय और एनसीईआरटी ने एक बड़ी पहल की है। जिसके तहत स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को पाठ्यक्रम के अतिरिक्त इन कहानियों को एक माड्यूल के रूप में पढ़ाया जाएगा।
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: On NCERT introducing a special module on Operation Sindoor for classes 3-12, Higher Education Minister Suryabanshi Suraj says, "This is a welcome decision. If we do not read about our past proud chapters and do not tell this to the children, they… pic.twitter.com/UHYYnxkiBU
— ANI (@ANI) August 1, 2025
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक स्कूलों के स्तर को देखते हुए इस माड्यूल को दो स्तरों में तैयार किया जाएगा। पहला स्तर स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा तीन से आठवीं तक के बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार की जाएगी, जबकि दूसरा स्तर नौवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।