Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुवनेश्वर में उत्कल बिल्डर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, बड़े पैमाने पर कर चोरी के आरोप

    By SHESH NATH RAIEdited By: Nishant Bharti
    Updated: Tue, 04 Nov 2025 11:56 AM (IST)

    आयकर विभाग ने भुवनेश्वर में उत्कल बिल्डर्स के ठिकानों पर कर चोरी के आरोपों के चलते छापेमारी की। यह कार्रवाई कंपनी के कार्यालयों और निदेशकों के घरों पर की गई। 120 से अधिक अधिकारियों की टीम वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है। विभाग को वित्तीय रिकॉर्ड में गड़बड़ी की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। जांच अभी जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार है।

    Hero Image

    उत्कल बिल्डर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। आयकर (आईटी) विभाग ने मंगलवार को भुवनेश्वर की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से एक उत्कल बिल्डर्स के कई ठिकानों पर बड़े पैमाने पर कर चोरी के आरोपों को लेकर व्यापक छापेमारी की।

    सूत्रों के अनुसार, ये तलाशी अभियान आज सुबह तड़के शुरू हुआ और समूह से जुड़े कई ठिकानों—कंपनी के कॉर्पोरेट कार्यालय, प्रमुख निदेशकों के आवासीय परिसरों और राज्य की राजधानी के आसपास के अन्य व्यावसायिक स्थलों पर एक साथ चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 टीमें और 120 से अधिक अधिकारी तैनात

    प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग की कुल 18 टीमें—जिनमें 120 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं, इस समन्वित अभियान में लगाई गई हैं।वरिष्ठ आयकर अधिकारियों की देखरेख में यह तलाशी कार्रवाई चलाई जा रही है, जो आय के छिपाव और कई करोड़ रुपये के कर चोरी के संदेह की जांच का हिस्सा है।

    वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप

    सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई तब शुरू की गई जब विभाग को उत्कल बिल्डर्स के वित्तीय अभिलेखों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और संभावित कर अनियमितताओं की विश्वसनीय जानकारी मिली। ताजा जानकारी के अनुसार, अधिकारी तलाशी के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड और संपत्ति संबंधी फाइलों की जांच कर रहे हैं।

    आयकर विभाग ने अब तक तलाशी अभियान की अवधि या जांच के दायरे में शामिल संपत्तियों की संख्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई भुवनेश्वर और आसपास के इलाकों में फैली हुई है।

    राज्य में हाल के महीनों में यह सबसे बड़े कर प्रवर्तन अभियानों में से एक बताया जा रहा है।सूत्रों ने यह भी बताया कि छापेमारी अभी जारी है और संभावित ज़ब्ती या बरामदगी को लेकर आगे की जानकारी का इंतजार है।