Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर में 15 सितंबर से शुरू होगी कतार दर्शन सुविधा, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
जगन्नाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। 15 सितंबर से श्रीजगन्नाथ मंदिर में कतार दर्शन की सुविधा शुरू होगी जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 3 सितंबर को श्रीमंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में इस व्यवस्था को लागू करने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में प्रवेश दानपेटी स्थानांतरण और रत्न भंडार की सूची जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। जगन्नाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। अब मंदिर में दर्शन और अधिक व्यवस्थित तरीके से हो सकेगा।
15 सितंबर से श्रीजगन्नाथ मंदिर में कतार दर्शन (Queue Darshan) सुविधा शुरू होने जा रही है। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
सूत्रों के मुताबिक, श्रीमंदिर प्रबंधन समिति की बैठक 3 सितंबर को होगी, जिसमें इस व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि बैठक में श्रद्धालुओं के सुव्यवस्थित प्रवेश, दानपेटी को स्थानांतरित करने और रत्न भंडार (मंदिर के खजाने) की सूची व सत्यापन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
ओडिशा के विधि मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि नवनियुक्त प्रबंधन समिति की पहली बैठक 3 सितंबर को होगी।
कतार दर्शन व्यवस्था के लिए सभी आधारभूत तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जैसे ही दानपेटी स्थानांतरित होगी, यह प्रणाली शुरू कर दी जाएगी।
रत्न भंडार में मौजूद बहुमूल्य आभूषणों और धरोहरों की सूची व सत्यापन कब से शुरू होगा, इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।