पुलिस का खौफ! हेलमेट पहनकर सरेंडर करने अदालत पहुंचा गैंगस्टर, किडनैपिंग केस में भेजा गया जेल
कटक के गैंगस्टर मोहम्मद शकील ने नाटकीय ढंग से अदालत में आत्मसमर्पण किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए हेलमेट पहनकर कोर्ट पहुंचे शकील को चौद्वार जेल भेज दिया गया। उस पर बकरी व्यापारी के अपहरण और मारपीट का आरोप है। पुलिस के अनुसार शकील पर हत्या रंगदारी समेत 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसके चलते उसे एनएसए के तहत भी बुक किया गया था।

संवाद सहयोगी, कटक। कमिश्नरेट पुलिस के साथ लुका चुप्पी खेलने वाला गैंगस्टर मोहम्मद शकील नाटकीय अंदाज में अदालत में आत्म समर्पण किया है। गिरफ्तारी को टालने के लिए वह हेलमेट पहनकर जेएमएफसी सिटी कोर्ट में आत्म समर्पण किया है।
आत्म समर्पण में करने के बाद उसे चौद्वार जेल को भेज दिया गया है। बकरी व्यापारी को अपरहण कर लेने के बाद उसकी पिटाई करने की घटना में शकील को मिलाकर दो आरोपी जेल गए हैं, जबकि और 10 आरोपी अब भी फरार हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, दरगाह बाजार थाना अंतर्गत बांस गली इलाके के बकरी व्यापारी शेख़ तौसीफ अपनी पिकअप वैन भाड़े के तौर पर 45 हज़ार रुपये मांगा था।
29 अगस्त को केसरपुर में शकील और उसके 11 सहयोगियों ने उसको वहां पर रोक कर रखा फ़िर उसकी पिटाई किया था। इसके बारे में मंगलाबाग थाना में शिकायत की गई थी।
जिसके बाद पुलिस ने 30 अगस्त को शकील गैंग के सभी सहयोगियों के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान उसके खास सहयोगी कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन शकील तब से कटक छोड़कर फरार हो गया था।
मंगलवार की अपराह्न को लगभग 4:00 बजे शकील हेलमेट पहनकर जेएमएफसी सिटी कोर्ट (अदालत) में हाजिर हुआ था। शकील कटक आने के बारे में मंगलाबाग थाना पुलिस को खबर मिलने के बाद मंगलाबाग थाना पुलिस एवं स्पेशल स्क्वाड मंगलवार को उसका पीछा किया था, लेकिन तब तक शकील कोर्ट परिसर में पहुंच चुका था। जिसके कारण उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाया था।
आत्मसमर्पण करने के बाद उसके वकील ने अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। अदालत में जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में चौद्वार जेल को भेज दिया गया है।
मंगलाबाग थाना पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर शकील के खिलाफ कुल 32 अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। केवल मंगलाबाग थाने में उसके ख़िलाफ़ 14 मामले दर्ज हैं, जबकि कैंटोनमेंट थाना में 10 मामले, मालगोदाम थाना में 2 मामले, दरगाह बाजार थाना में 4 मामले, मधुपाटना थाना, कटक सदर थाना, बादामबाड़ी थाना में एक-एक मामले पहले से दर्ज हैं।
27 जून वर्ष 2020 को शकील को एनएसए में बुक किया गया था। शकील के खिलाफ हत्या, रंगदारी,टेंडर फिक्सिंग और बंदूक तस्करी जैसे मामले पहले से दर्ज हैं। मालगोदाम के दाल व्यापारी फारुख हत्याकांड को लेकर उसके खिलाफ संगीन आरोप हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।