Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nuapada Election: नुआपाड़ा उपचुनाव में कुल 19 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, 11 प्रत्याशी निर्दलीय

    Updated: Tue, 21 Oct 2025 08:22 AM (IST)

    नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। कुल 19 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं, जिनमें 11 निर्दलीय हैं। विभिन्न दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी पेश की है, जिससे मतदाताओं के पास विकल्पों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है। निर्दलीय उम्मीदवारों की भागीदारी चुनाव को और भी रोचक बनाती है।

    Hero Image

    उपचुनाव के लिए कुल 19 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। नुआपड़ा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। अंतिम तिथि तक कुल 19 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें से 11 निर्दल प्रत्याशी हैं।

    नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि 24 अक्टूबर नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना तथा परिणाम घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी।

    नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में बीजू जनता दल (बीजद) की स्नेहांगिनी छुरिया, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जय ढोलकिया और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस) के घासीराम माझी शामिल हैं।

    इसके अलावा समाजवादी पार्टी के रमाकांत हाती, बहुजन मुक्ति पार्टी के हेमंत टांडी, बहुजन समाज पार्टी के राजा राम साहू, ओडिशा जनता दल के शुकधर दंडसेना और राष्ट्रीय परिवर्तन दल के सीताराम बेहरा ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 निर्दल उम्मीदवारों में आश्रय महानंद, ई. चक्रांत जेना, पुरुषोत्तम बेहरा, कमल कुमार छत्रिया, भुवनलाल साहू, लोचन माझी, भुजबल आड़बंग, किशोर कुमार बाग, भक्त बंधु धरुआ, नीता बाग और लक्ष्मी कांत टांडी शामिल हैं।