Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Assembly Winter Session: ओडिशा विधानसभा अधिवेशन 1 दिसम्बर से, जानें कौन-कौन से अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 15 Nov 2021 02:51 PM (IST)

    Odisha Assembly Winter Session 1 दिसम्बर से ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन अधिवेशन शुरू होगा। अधिवेशन के पहले ही दिन 2021-22 आर्थिक साल के लिए पहला अतिरिक्त बजट पेश किया जाएगा। यह अधिवेशन 31 दिसंबर तक चलेगा। 25 एवं 26 दिसम्बर दो दिन छुट्टी रहेगी।

    Hero Image
    ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन अधिवेशन आगामी 1 दिसम्बर से

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन अधिवेशन आगामी 1 दिसम्बर से शुरू होगा। यह अधिवेशन 31 दिसम्बर तक चलेगा एवं अधिवेशन के पहले ही दिन 2021-22 आर्थिक साल के लिए पहला अतिरिक्त बजट पेश किया जाएगा। यह जानकारी विधानसभा सचिवालय की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मुद्दों पर होगी चर्चा

    विज्ञप्ति के मुताबिक इस अधिवेशन में कुल 26 दिन निर्धारित किए गए हैं। 10 दिसम्बर को अतिरिक्त बजट के लिए खर्च मंजूरी बिल लायी जाएगी। 11 से 31 दिसम्बर तक सदन में क्या क्या कार्य होने हैं, वह अभी तक स्थिर नहीं हुआ है। केवल आफिशियल विजिनेस एवं प्राइवेट मेम्बर्स विजिनेस के तौर पर उल्लेख किया गया है। 25 एवं 26 दिसम्बर दो दिन छुट्टी रहेगी। इस अधिवेशन में मुख्य रूप से ममिता मेहेरा हत्याकांड, कानून व्यवस्था, बिन मौसम बारिश से धन फसल को हुए नुकसान, मंडी की समस्या आदि प्रसंग छाए रहने की उम्मीद है। पंचायत चुनाव से पहले अधिवेशन होने से दोनों ही शासक एवं विरोधी दल के नेता खुद को जनता का हितैषी बनाने का प्रयास करेंगे।

    गौरतलब है कि विधानसभा अधिवेशन एक कैलेंडर वर्ष में 60 दिन होना चाहिए, जो कि पूरा नहीं हुआ है। इस हिसाब से अभी 26 दिन बाकी है। इस संदर्भ विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने जानकारी देने के साथ ही राज्यपाल एवं राज्य सरकार के अनुमोदन के बाद विधिवत विज्ञप्ति प्रकाशित किए जाने की जानकारी दी है।