Odisha News: ओडिशा में डायरिया का कहर, 5 जिलों में 300 नए मामले सामने आए; सभी अफसरों को अलर्ट रहने का आदेश
ओडिशा में डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी 30 जिलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। केवल पांच जिलों में ही 300 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती मरीजों की चौबीसों घंटे निगरानी करने का आदेश दिया है। डायरिया को लेकर हर दिन राज्य स्तरीय समीक्षा होगी।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राज्य सरकार अब डायरिया को लेकर चिंतित है। डायरिया एक के बाद एक जिले में फैल रहा है, ऐसे में स्वास्थ्य सचिव अश्वती एस ने इसके लिए जिलों के अधिकारियों सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
उन्होंने प्रदेश के केवल पांच जिले ही नहीं बल्कि सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक पांच जिलों से 300 नए मामलों का पता चला है।
वहीं, डायरिया पर चर्चा के लिए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई है। मुख्य सचिव मनोज आहूजा की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद थी।
अस्पताल में भर्ती मरीजों को चौबीसों घंटे निगरानी का आदेश
बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अस्पताल में भर्ती मरीजों को चौबीसों घंटे निगरानी में रखें।
इसके अलावा उम्मीद है, डायरिया के बारे में आंगनवाड़ी जागरूकता और प्रचार गांवों में माइक पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह कदम अगले सात दिनों तक जारी रहेगा।
बैठक से मिली जानकारी के मुताबिक डायरिया को लेकर हर दिन राज्य स्तरीय समीक्षा होगी।केंद्रीय टीम भी मैदान में है।
राज्य सरकार बुधवार को केन्द्रीय दल के साथ बातचीत करेगी। स्वास्थ्य सचिव ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि प्रदेश में इन दिनों मानसूनी बारिश हो रही है।
डायरिया रोकने का चलाया गया अभियान
वहीं, दूसरी तरफ ढेंकानाल में डायरिया रोकने का अभियान चलाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिग ने सोमवार को इस अभियान की शुरुआत की।
जिले में पिछले 10 दिनों से लोग डायरिया से पीड़ित हैं। मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए डायरिया रोकने का अभियान शुरू किया गया है।
इस अवसर पर सांसद रूद्र नारायण पाणी, विधायक शत्रुघ्न जेना, विधायक सिमारानी नायक, विधायक विभूति भूषण प्रधान, आपूर्ति मंत्री के प्रतिनिधि रहास बिहारी बेहरा, जिला कलेक्टर सोमेश उपाध्याय और मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार महापात्र उपस्थित थे। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।