Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SI परीक्षा घोटाला: CBI को सौंपा मामला, डीजी बोले- रैकेट के पीछे बड़े सरगना शामिल

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 12:32 PM (IST)

    भुवनेश्वर में पुलिस एसआई परीक्षा भ्रष्टाचार मामले को सीबीआई को सौंपा गया है। क्राइम ब्रांच डीजी विनय तोष मिश्रा ने कहा कि जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस घोटाले में अंतरराज्यीय लिंक और एक बड़ा नेटवर्क शामिल है। सीबीआई को मामले से जुड़े सभी अपडेटेड रिकॉर्ड सौंपे जाएंगे ताकि साजिश की गहराई से जांच हो सके और असली दोषियों तक पहुंचा जा सके।

    Hero Image

    CBI को सौंपा SI परीक्षा घोटाला

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुलिस एसआई परीक्षा भ्रष्टाचार मामले में क्राइम ब्रांच डीजी विनय तोष मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा कि यह मामला सीबीआई को सौंपा गया है। जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा और सभी साक्ष्य तथा जानकारी सीबीआई को प्रदान की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजी मिश्रा ने कहा कि पहले भी हमने बताया था कि इस मामले में अंतरराज्यीय लिंक मौजूद हैं। इसलिए सीबीआई इस दिशा में बेहतर जांच कर सकेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घोटाले के पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। 

    जैसे ही सीबीआई जांच की जिम्मेदारी संभालेगी, क्राइम ब्रांच की ओर से उन्हें अब तक की जांच से जुड़ी पूरी अपडेटेड केस रिकॉर्ड फाइलें सौंपी जाएंगी।

    बड़े स्तर पर अंतरराज्यीय गठजोड़

    उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में बड़े स्तर पर अंतरराज्यीय गठजोड़, साजिश और मनी ट्रेल शामिल है।इसी कारण राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया है, क्योंकि सीबीआई को पूरे देश में जांच करने की शक्ति प्राप्त है।इसलिए वह इस साजिश के हर पहलू की गहराई से जांच करेगी और असली दोषियों तक पहुंचेगी।

    डीजी मिश्रा ने संकेत दिया कि इस रैकेट में केवल विजयनगरम या दीघा मॉड्यूल ही नहीं, बल्कि कई अन्य मॉड्यूल भी शामिल हो सकते हैं।सीबीआई जब जांच शुरू करेगी, तो इन सभी परतों को उजागर करेगी।

    उन्होंने कहा कि जितने प्रमाण हमारे पास हैं, उतनी ही जानकारी हम साझा कर रहे हैं।बिना प्रमाण के अटकलें लगाना मामले को नुकसान पहुंचा सकता है।