Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Weather: अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का खतरा

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:57 AM (IST)

    बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण के कारण ओडिशा में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने रायगड़ा गजपति कोरापुट नवरंगपुर और मालकानगिरी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जहाँ भारी से अति भारी बारिश और बज्रपात की चेतावनी दी गई है। मछुआरों को बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    ओडिशा में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्से में चक्रवाती परिसंचरण ने नया रूप ले लिया है। मौसम विभाग का कहना है कि यह जल्द ही निम्न दबाव क्षेत्र में बदल सकता है। इसके असर से ओडिशा में अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर तेज रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल कई जिलों में रुक-रुक कर बरसात हो रही है। लेकिन अगले 24 घंटे दक्षिण ओडिशा के लिए अहम होंगे। रायगड़ा, गजपति, कोरापुट, नवरंगपुर और मालकानगिरी जिलों में भारी से अति भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। साथ ही बज्रपात गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

    ओरेंज अलर्ट जारी

    कोरापुट और मालकानगिरी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कंधमाल, रायगड़ा, गजपति, कालाहांडी, नवरंगपुर और नुआपड़ा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

    समुद्र रहेगा अशांत

    हालांकि यह सिस्टम और ज्यादा ताकतवर होने की संभावना नहीं है, लेकिन समुद्र में लहरें उफान पर रहेंगी। मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले पांच दिन तक बंगाल की खाड़ी में न जाने की सख्त हिदायत दी है।

    मौसम विभाग का बयान

    भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि, “राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगहों पर भारी से अति भारी वर्षा और गरज-चमक के साथ आंधी चल सकती है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है।”