Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Rain: ओडिशा में सात दिन तक बारिश का अलर्ट, कई जिलों में येलो वार्निंग

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 10:53 AM (IST)

    ओडिशा में अगले सात दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने उत्तर ओडिशा और तटीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बालेश्वर भद्रक केंदुझर मय ...और पढ़ें

    Hero Image
    ओडिशा में सात दिन तक बारिश का अलर्ट

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राज्य में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने अगले सात दिनों तक ओडिशा के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कुछ जिलों में गरज-चमक और बिजली कड़कने की भी संभावना है। इसी को देखते हुए उत्तर ओडिशा और तटीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय मौसम केंद्र की निदेशक मनोरमा महांती ने बताया कि गुरुवार को बालेश्वर, भद्रक, केंदुझर, मयूरभंज, झारसुगुड़ा, बरगढ़ और संबलपुर जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

    साथ ही उत्तर ओडिशा के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

    मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि राज्य में अगले कुछ दिनों तक शुष्क मौसम नहीं रहेगा। लगातार बारिश से कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है।