Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: मोदी के जन्मदिन पर अंत्योदय योजना के तहत बांटे जाएंगे घर, इन लोगों को मिलेगा अपना आवास

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 10:08 AM (IST)

    प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ओडिशा में नवंबर से आवासों का वितरण शुरू होगा। पंचायती राज मंत्री रबी नारायण नायक ने बताया कि आवंटन चरणबद्ध तरीके से होगा जिसमें छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा। पिता-पुत्र या भाई-भाई अलग रहने पर सभी को आवास मिलेगा दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाएगी। 17 सितंबर को मोदी जी के जन्मदिन पर अंत्योदय योजना के तहत आवास वितरित किए जाएंगे।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ओडिशा में नवंबर से आवासों का वितरण शुरू होगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत राज्य में नवंबर माह से आवासों का वितरण शुरू हो जाएगा। पंचायती राज एवं पेयजल एवं ग्रामीण विकास मंत्री रबी नारायण नायक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार आवासों का आवंटन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा ताकि योजना का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुँच सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री नायक ने स्पष्ट किया कि जिन श्रेणियों को पहले आवास नहीं मिल पाए थे, उन्हें भी इस बार शामिल किया गया है। यदि पिता-पुत्र या भाई-भाई अलग-अलग रह रहे हैं और सभी पात्र हैं, तो सभी को अलग-अलग आवास दिए जाएँगे। साथ ही, दिव्यांग लाभार्थियों को भी प्राथमिकता के आधार पर आवास प्रदान किए जाएँगे।

    इसी क्रम में, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राज्य भर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। इस अवसर पर अंत्योदय योजना के अंतर्गत आवासहीन लोगों को आवास वितरित किए जाएँगे। इसके लिए लाभार्थियों की अंतिम सूची जल्द ही जारी की जाएगी।

    हालांकि, मंत्री नायक ने यह नहीं बताया कि पहली किस्त में कितने लाभार्थियों को घर दिए जाएँगे। जानकारी के अनुसार, अब तक पूरे राज्य से 25 लाख से ज़्यादा लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि ओडिशा को कितने घर मिलेंगे।

    comedy show banner