जगन्नाथ मंदिर में चप्पल पहनकर घुसने की कोशिश, पुलिस ने रोका तो करने लगा बहस
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में बुधवार सुबह एक युवक ने चप्पल पहनकर प्रवेश करने की कोशिश की जिसे सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पकड़ लिया। ढेंकानाल निवासी लालू प्रसाद साहू नामक इस युवक को सिंहद्वार पर रोका गया जहाँ वह बहस करने लगा। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। युवक की मंशा अभी स्पष्ट नहीं है और पुलिस उसकी मानसिक स्थिति की जाँच कर रही है।

संवाद सहयोगी, पुरी। पुरी भगवान जगन्नाथ के श्रीमंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।आज भोर के समय सिंहद्वार बंद रहने के दौरान एक युवक ने चप्पल पहनकर मंदिर के भीतर घुसने की कोशिश की।
हालांकि वहां पहले तैनात पुलिस और जगन्नाथ मंदिर पुलिस (जेटीपी) ने मौके पर ही उसे रोक लिया और हिरासत में ले लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रोजाना की तरह बुधवार को भी तड़के सिंहद्वार खोले जाने की तैयारी चल रही थी।इसी बीच ढेंकानाल निवासी लालू प्रसाद साहू नामक युवक अचानक मंदिर के मुख्य द्वार की ओर बढ़ा और चप्पल पहने हुए ही मंदिर के अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया।
सुरक्षाकर्मियों ने जब उसे रोका तो वह बहस पर उतारू हो गया।पुलिस और जेटीपी जवानों के साथ उसकी तीखी नोकझोंक भी हुई।स्थिति को बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया और सिंहद्वार थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने इस तरह का दुस्साहस क्यों किया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक है या उसके पीछे कोई और मंशा छिपी है।
गौरतलब है कि श्रीमंदिर में सख्त नियम-कायदे लागू हैं।चप्पल, जूते या चमड़े से बनी वस्तुएं लेकर मंदिर प्रांगण में प्रवेश करना पूरी तरह वर्जित है।सुरक्षा कारणों से भी हर संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहती है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक से लगातार पूछताछ की जा रही है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वह ढेंकानाल का रहने वाला है और उसकी पहचान लालू प्रसाद साहू के रूप में हुई है।स्थानीय पुलिस ने उसके परिजनों से भी संपर्क साधने की कोशिश शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के निर्देश दिए हैं।अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल परंपराओं का उल्लंघन है बल्कि इससे सुरक्षा के मोर्चे पर भी गंभीर सवाल उठते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।