ट्रैफिक गेट मार्केट में अव्यवस्था, कचरे से भरी पार्किंग, रिंग रोड पर जाम और दुर्घटनाओं का खतरा
राउरकेला के ट्रैफिक गेट मार्केट में पार्किंग की समस्या गंभीर बनी हुई है। नगर निगम द्वारा बनाई गई पार्किंग स्थल पर कचरे का ढेर लगा है जिससे लोग रिंग रोड पर वाहन खड़े करने को मजबूर हैं। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है और दुकानदारों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।

जागरण संवाददाता, राउरकेला। राउरकेला ट्रैफिक गेट मार्केट शहर के प्रमुख मार्केट में एक है। रिंग रोड के किनारे होने के कारण इस रास्ते से आने वाले संयंत्र कर्मी ही नहीं बल्कि आम लोग भी वाहन पार्किंग कर सब्जी व अन्य सामान खरीदते हैं। यहां दो सौ से अधिक विभिन्न प्रकार की दुकानें हैं।
नगर निगम की ओर से वाहन पार्किंग के लिए जगह बनायी गई पर यहां कचरे का ढेर होने के कारण लोग रिंग रोड पर ही वाहन खड़ी कर रहे हैं जिससे सड़क संकरी हो जाती है एवं आये दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं।
पार्किंग स्थल पर सब्जी के अंश फेंके जाने से दुर्गंध आने के कारण दुकानदारों को परेशानी हो रही है। सब्जी व अन्य घरेलू उपयोग के सामान खरीदने के लिए ट्रैफिक मार्केट आने वाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग की जगह बनायी गई है। सुबह से देर रात तक यहां लोग खरीददारी के लिए आते हैं। वाहन पार्किंग की जगह कचरा जमा हुआ है।
मार्केट से सट कर पेड पार्किंग थी इसे भी हटा दिया गया इसके बाद यहां फल ठेला वालों का कब्जा हो गया जिससे नहीं हटाया जा रहा है। पार्किंग की जगह नहीं होने के कारण लोगों को रिंग रोड के किनारे ही वाहन पार्किंग करना पड़ रहा है। इससे सड़क पर अधिक भीड़ के समय असुविधा होती है।
भारी वाहनों के आने पर चार पहिया व दो पहिया वाहन लेकर जाने वालों को मुश्किलें होती है। सड़क पर बने गड्ढों में दोपहिया वाहन के जाने और संतुलन बिगड़ने से हादसे भी हो रहे हैं। पार्किंग की जगह सड़े गले सब्जी फेंकने से दुर्गंध व्याप्त है एवं यहां मवेशियों का जमावड़ा भी देखा जा रहा है।
ट्रैफिक गेट पार्किंग स्थल की सफाई नहीं हो रही है इसकी जानकारी नहीं थी। सफाई व देखभाल की जिम्मेदारी नगर निगम की है। सुपरवाइजर भेज कर सात दिनों के अंदर इसकी सफाई की जाएगी। - दीना दस्तगीर, नगर निगम आयुक्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।