संवाद सहयोगी, कटक। सोने के जेवर साफ करने की आड़ में लूट करने की घटना में आरोपितों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। मधुपाटना थाना पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट चालान कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार होने वाले तीनों आरोपी हैं- जाजपुर जिला धर्मशाला थाना अंतर्गत मिर्जापुर बड़बरी साही का दिलीप साहू, दुर्योधन साहू एवं ब्रह्म बरदा थाना अंतर्गत मझी साही का महेश उर्फ महेश्वर साहू।
जेवर साफ करने के नाम पर की गहनों की चोरी
इन सभी आरोपितों के पास से पुलिस 31 ग्राम वजन का 7 सोने की टुकड़े, एक मोबाइल फोन, जेवर को पिघलाने के लिए इस्तेमाल होने वाली एक पाइप और एक लैंप के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नुआपड़ा बालीसाही के विजय राउत के पत्नी सश्मिता के घर पिछले अप्रैल 26 को दो लोग आए थे। खुद को जोहरी बताते हुए कम कीमत में सोने की जेवर साफ करने के लिए उन्हें कहा।
असली सोने के गहने लेकर नकली थमा गए बदमाश
इन दोनों के बहकावे में आकर सश्मिता घर में रखे जाने वाली दो सोने की चेन, दो कान की बाली उन्हें साफ करने के लिए दिया, लेकिन जेवर साफ करने की आड़ में येे दोनों जेवर को पिघला दिया और हाथ की सफाई से दो नकली अंगूठी और नकली कान की बाली एक पुडिया में उन्हें थमा कर फरार हो गए। इसके बारे में पता लगने के बाद सश्मिता ने अपने परिवार वालों को पूरी बात बताई।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की हुई पहचान
फिर इस लूट घटना के बारे में तुरंत मधुपाटना थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस एक मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच पड़ताल शुरू किया और सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की पहचान की गई। जिसके पश्चात छापेमारी कर पुलिस इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विदित है कि कुछ दिन पहले बीड़ानासी थाना इलाके में प्रज्ञा सिंह नामक एक महिला से ठीक इसी प्रकार से सोने की लूट की गई थी। उस घटना में इस गिरोह का हाथ है या नहीं उसकी अधिक छानबीन में जुटी है मधुपाटना थाना पुलिस।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।