Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambalpur Crime News: नशे की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, कफ सिरप की 868 बोतल और बोलेरो जब्त

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Sat, 06 May 2023 04:32 PM (IST)

    पड़ोसी अनुगुल जिले से भारी मात्रा में कफ सिरप लेकर संबलपुर की ओर आते तीन नशे के कारोबारियों को संबलपुर जिले की रेढ़ाखोल पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार के दिन उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    कफ सिरप की 868 बोतलों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, संबलपुर। ओडिशा में पड़ोसी अनुगुल जिले से भारी मात्रा में कफ सिरप लेकर संबलपुर की ओर आते तीन नशे के कारोबारियों को, संबलपुर जिले की रेढ़ाखोल पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार के दिन उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कफ सिरप की 868 बोतलें जब्त

    इन गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 868 बोतल कफ सिरप, तीन मोबाइल और एक बोलेरो जब्त की है। रेढ़ाखोल पुलिस के अनुसार, शुक्रवार के दिन जब पुलिस की टीम संबलपुर- कटक राजमार्ग पर स्थित रेढ़ाखोल थाना अंतर्गत दलखमन गांव के निकट वाहनों की जांच कर रही थी, तभी कफ सिरप तस्करी को लेकर एक गुप्त सूचना मिली थी।

    इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अनुगुल की ओर से आती एक बोलेरो की तलाशी लेकर चार पेटी कफ सिरप जब्त की, जिसमें 868 बोतल कफ सिरप थे। ऐसे में, बोलेरो में सवार तीन युवकों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया।

    पुलिस द्वारा सभी को थाने लाकर पूछताछ के बाद शनिवार के दिन गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपितों में संबलपुर के अईंठापाली थाना इलाके का नागेश्वर रोहिदास उर्फ नागे और दीपक खड़िया समेत देवगढ़ जिले का टिकनु नायक भी शामिल हैं।

    इन 2 आरोपियों के खिलाफ 6 मामले दर्ज

    नागेश्वर और दीपक के खिलाफ अईंठापाली और खेतराजपुर थाना में छह मामले दर्ज हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इनदिनों कटक और भुवनेश्वर से कफ सिरप की सप्लाई विभिन्न जिलों में की जा रही है।

    बंगाल से ओडिशा खपाया जाता है माल

    यह कफ सिरप पश्चिम बंगाल से भुवनेश्वर पहुंचती है और वहां से विभिन्न जिलों में भेजा जाता है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नागेश्वर रोहिदास उर्फ नागे, दानीपाली, संबलपुर, दीपक खड़िया, डेंगसर्गी जिला संबलपुर, टिकनु नायक, की कुंडेईगोला, जिला देवगढ़ के रूप में हुई है।