नशे के कारोबार ने ली एक और जान, थाने से 300 मीटर दूर युवक को चाकू से मारा
संबलपुर में नशा कारोबार को लेकर एक और हत्या हुई है। मृतक का नाम मोहम्मद रिंकू है जो मोतीझरण इलाके का रहने वाला था। वह भूतापाड़ा इलाके में शराबभट्टी के पास गया था जहाँ पुरानी दुश्मनी के चलते कुछ युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है।

संवाद सहयोगी, संबलपुर। नशा कारोबार को लेकर संबलपुर में फिर एक की हत्या कर दी गई। मृत युवक का नाम मोहम्मद रिंकू और उसे इसी थाना अंतर्गत मोतीझरण इलाके का बताया गया है।
गौरतलब है कि बीते करीब डेढ़ वर्ष के दौरान, नशा कारोबार को लेकर संबलपुर शहर के टाउन थाना इलाके में एक और धनुपाली थाना इलाके में दो की हत्या हो चुकी है।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, हत्याकांड की यह घटना धनुपाली थाना से करीब तीन सौ मीटर दूर भूतापाड़ा इलाके के ओरामपाड़ा स्थित एक शराबभट्टी के पास हुई। मोतीझरण इलाके का मोहम्मद रिंकू बुधवार की सुबह करीब सात बजे उस शराबभट्टी के पास गया था, जहां किसी पुरानी दुश्मनी को लेकर कुछ युवकों के साथ उसका झगड़ा हो गया और युवकों ने मिलकर रिंकू पर चाकू से हमला कर दिया।
रिंकू की जांघ के पास कई बार चाकू से हमला किया गया। रिंकू जब जख्मी होकर नीचे गिर गया तब हमलावर युवक फरार हो गए। इस हमले की खबर लगते ही रिंकू के परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और खून से लथपथ रिंकू को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि अत्याधिक खून बह जाने से रिंकू को बचाया नहीं जा सका। इसे लेकर मृतक के परिवार और मोहल्ले के लोगों में रोष और तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
ऐसा बताया जा रहा है कि नशा कारोबार को लेकर रिंकू और ओरामपाड़ा के कुछ युवकों के बीच पिछले कई महीनों से दुश्मनी चल रहा था। संभवत: इसी को लेकर यह हत्याकांड हुई।
यहां यह बताना उचित होगा कि 20 अक्टूबर 2024 के दिन, स्थानीय टाउन थाना अंतर्गत साहू कॉलोनी में नशा कारोबार को लेकर ललिता देवी नामक महिला और 21 मई 2024 के दिन धनुपाली थाना अंतर्गत गोविंद टोला में संजय नायक नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। वर्तमान संबलपुर के कई इलाकों में नशा कारोबार कुटीर उद्योग सा बन गया है, जिसमें नाबालिग और महिलाएं भी शामिल हो जाने से चिंता का माहौल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।