Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gen-Z Protest के बीच नेपाल में फंसे ओडिशा के तीन लोग, बताया हिंसा के बीच कैसे बची जान

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:36 PM (IST)

    ओडिशा के रश्मि रंजन परिड़ा देवराज महांति और सौम्य रंजन साहू काठमांडू में फंसे हुए हैं। वे एक साहित्यिक महोत्सव में भाग लेने गए थे लेकिन राजनीतिक विरोध के कारण हवाई अड्डा बंद होने से वे होटल में ही रुक गए हैं। परिड़ा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने नेताओं के घरों पर हमले किए लेकिन वे होटल में सुरक्षित हैं और भारतीय दूतावास से संपर्क में हैं।

    Hero Image
    Gen-Z Protest के बीच नेपाल में फंसे ओडिशा के तीन लोग। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। नेपाल की राजधानी काठमांडू में फैले जेन-जेड नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के बीच ओडिशा के तीन लोग—भुवनेश्वर के रश्मि रंजन परिड़ा, देवराज महांति और सौम्य रंजन साहू फंसे हुए हैं।

    ये तीनों 13 और 14 सितंबर को होने वाले एक साहित्यिक महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन बढ़ते अशांति और त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बंद होने के कारण वे अपने होटल तक सीमित हो गए हैं।

    यहां के एक स्थानीय टीवी चैनल से बातचीत में परिड़ा ने काठमांडू की सड़कों को अव्यवस्थित बताते हुए कहा कि भीड़ ने राजनेताओं और उद्योगपतियों के घरों पर हमले किए।

    मंगलवार को कई घरों में आग लगा दी गई और उन पर पथराव किया गया।उनके होटल के पास की एक इमारत में भी आग लगा दी गई, जो एक राजनेता की थी।

    होटल में सुरक्षित हैं ओडिशा के लोग

    हालांकि अशांति के बावजूद, परिड़ा ने भरोसा दिलाया कि वे तीनों अपने होटल में सुरक्षित हैं। उनका होटल संसद से लगभग 700 मीटर और प्रधानमंत्री कार्यालय से आधे किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है, जो हिंसा का प्रमुख केंद्र है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि नेपाल के लोग पर्यटकों, खासकर भारतीयों के प्रति दोस्ताना हैं और हमारे प्रति कोई शत्रुता नहीं दिखा रहे हैं। परिड़ा ने बताया कि स्थानीय लोग विदेशी मेहमानों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं।

    उनके होटल के आसपास का आवासीय इलाका शांत है। उनका तत्काल क्षेत्र ललितपुर एक रिहायशी क्षेत्र है और हिंसा से काफी हद तक मुक्त है।

    भारतीय अधिकारियों से संपर्क

    भारतीय दूतावास परिड़ा ने कहा है कि हम महांति और साहू के संपर्क में है। जैसे ही हवाई अड्डा संचालन शुरू होगा और वायु क्षेत्र सुरक्षित होगा, दूतावास उनके निकासी की व्यवस्था करेगा। तब तक ये तीनों होटल में रहकर सुरक्षा उपायों का पालन कर रहे हैं।