ड्यूटी से छुट्टी लेकर सीआरपीएफ का जवान करता था लूटपाट, स्कूटी सवार युवक को लूटा तो खुल गई सारी पोल
ओडिशा-आंध्रप्रदेश सीमांत पर लोगों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को कोरापुट जिला पाडुआ थाना पुलिस की टीम ने धर दबोचा। इनमें से सीआरपीएफ की 42 वीं बटालियन का सिपाही है। उसका नाम राजकुमार जैन है। इन दिनों वह छुट्टी पर था और अपने साथी सैय्यद नुरुद्दीन के साथ मिलकर सीमांत पर लूटपाट करता था। इनके पास से लूट का सामान भी जब्त किया गया है।

संवाद सूत्र, संबलपुर। ओडिशा-आंध्रप्रदेश सीमांत पर लोगों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को कोरापुट जिला पाडुआ थाना पुलिस की टीम ने सोमवार के दिन गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में एक सीआरपीएफ का जवान राजकुमार जैन है, जो आंध्रप्रदेश के राजामुंदरी में तैनात सीआरपीएफ की 42 वीं बटालियन का सिपाही है।
स्कूटी रुकवाकर की लूटपाट
इस बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेसवार्ता में कोरापुट जिला नंदपुर के एसडीपीओ संजय कुमार महापात्र और पाडुआ थानेदार सब्यसाची शत्पथी ने बताया कि रविवार के दिन आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के पांच छात्र कार लेकर घूमने के लिए कोरापुट आए थे।
इसी दौरान, पाड़ुआ थाना इलाके में स्कूटी में सवार दो लोगों ने कार रुकवाया और खुद को पुलिस बताकर जांच पड़ताल के बहाने उनसे नकद पांच हजार रुपए और मोबाइल फोन आदि लूट लिया।

लुटेरों में एक सीआरपीएफ का जवान निकला
लूट का शिकार हुए एक छात्र को दोनों पर संदेह हुआ और उसने पुलिस के 112 नंबर पर कॉल कर दिया और पाडुआ पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उन दोनों लुटेरों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की, तब लुटेरों में से एक के सीआरपीएफ जवान होने का पता चला।
ड्यूटी से छुट्टी लेकर कर रहा था लूटपाट
एसडीपीओ महापात्र ने बताया है कि राजकुमार जैन आंध्रप्रदेश के राजामुंदरी में तैनात सीआरपीएफ की 42वीं बटालियन में सिपाही है और इन दिनों छुट्टी पर था। वह अपने साथी सैय्यद नुरुद्दीन के साथ मिलकर सीमांत पर लूटपाट करता था।
इस खुलासे के बाद सीआरपीएफ जवान राजकुमार के खिलाफ सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद उसे और उसके साथी को गिरफ्तार करने समेत उनके पास से लूट का साढ़े चार हजार रुपए, नौ मोबाइल फोन, दो वॉकी टॉकी, एक स्कूटी और एक टोपी जब्त किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।