Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Odisha News: इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में ओडिशा का 5वां स्थान, निजी बस मालिक अब भी पीछे

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:46 AM (IST)

    ओडिशा इलेक्ट्रिक बस संचालन में देश में पांचवें स्थान पर है जिसमें 450 ई-बसें चल रही हैं। फिर भी निजी क्षेत्र की भागीदारी कम है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि कर में छूट सब्सिडी और चार्जिंग स्टेशनों की उपलब्धता से निजी बस मालिक आकर्षित हो सकते हैं। नई ईवी नीति के तहत 1500 ई-बसों को सब्सिडी देने का लक्ष्य है जिससे निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    ई-बस संचालन में देश में पांचवां स्थान, निजी बस मालिक अब भी पीछे

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा ने इलेक्ट्रिक बस (ई-बस) संचालन के मामले में देशभर में पांचवां स्थान हासिल किया है। कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार की मदद से अब तक विभिन्न शहरों में 450 ई-बसें उतारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बावजूद इसके, राज्य में कोई भी निजी संस्था या बस मालिक ई-बस चलाने के लिए आगे नहीं आया है। जबकि ओडिशा में इस समय 15 हजार से ज्यादा यात्री बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर निजी क्षेत्र क्यों पीछे है।

    विशेषज्ञों का कहना है कि यदि वाहन पंजीकरण, टैक्स और टोल में छूट मिले, बस की कीमत पर 40 से 50 लाख रुपये तक सब्सिडी दी जाए और हर 20-30 किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध हों, तभी निजी बस मालिक ई-बस खरीदने का साहस करेंगे।

    इधर, स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (STA) के एक अधिकारी का कहना है कि देश के अधिकांश राज्यों में निजी संस्थाओं द्वारा ई-बस संचालन बेहद कम है।

    ज्यादातर जगह सरकार या पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पी पी पी) मॉडल पर ही बसें चलाई जा रही हैं। अधिकारी के मुताबिक, “भारत में बैटरी निर्माण बढ़ने से ई-बसों की कीमत घटेगी और निजी क्षेत्र को राहत मिलेगी।

    सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी 

    ओडिशा सरकार पहले वाहन की कीमत पर 10 प्रतिशत या अधिकतम 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी देती थी। नई ईवी नीति में इसे बढ़ाकर 15 प्रतिशत या अधिकतम 20 लाख रुपये तक कर दिया गया है। इस बाबत मसौदा नीति भी जारी हो चुकी है।

    नई नीति के तहत अगले पा़ंच साल में 1500 ई-बसों को सब्सिडी देने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही सभी OSRTC बस स्टैंड, पेट्रोल पंप और सड़कों के किनारे चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

    टैक्स में भी छूट दी जाएगी। सरकार का मानना है कि आने वाले दिनों में यह कदम निजी बस मालिकों को ई-बस संचालन की ओर आकर्षित करेगा।

    यह भी पढ़ें- गायिका को काम दिलाने का झांसा देकर होटल में सामूहिक दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- Odisha News: होमगार्ड भर्ती में फिजिकल टेस्ट के दौरान युवक की मौत, दौड़ते समय हुआ हादसा