Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भुवनेश्वर में फिर हुआ हिट एंड रन! कुआखाई पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 12:10 PM (IST)

    भुवनेश्वर में हिट एंड रन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बारंग-कुआखाई पुल पर एक अज्ञात वाहन ने स्कूटर सवार साहिल माझी को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। हाल ही में थार कार हिट एंड रन मामले में भी एक और मौत हुई थी जिससे लोगों में आक्रोश है।

    Hero Image
    भुवनेश्वर में हिट एंड रन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में हिट एंड रन की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पत्रापाड़ा में थार कार से हुई दुर्घटना में आठ साल के बच्चे की मौत के महज तीन दिन बाद मंगलवार सुबह एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बारंग-कुआखाई पुल पर एक अज्ञात वाहन ने स्कूटर सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान बारंग थाना क्षेत्र के गोठपुर गांव निवासी साहिल माझी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, साहिल बालिकुड़ा से बारंग जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया।

    सुबह का समय होने के कारण न तो वाहन की पहचान हो सकी और न ही चालक को पकड़ा जा सका। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। जोन एसपी शशिकांत राउत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। फिलहाल, आरोपी वाहन और चालक की तलाश जारी है।

    गौरतलब है कि रक्षाबंधन पर भुवनेश्वर में थार कार के हिट एंड रन मामले में मारी गई बच्ची की मां की भी इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसका दो साल का बेटा अभी भी गंभीर हालत में इलाज करा रहा है। लगातार हो रही इन घटनाओं से शहरवासियों में गहरी चिंता और गुस्सा है, वहीं पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।