Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    टोना-टोटका के शक में पीट-पीटकर की हत्या, फिर गुप्तांग काटकर नहर में फेंका शव; 13 आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 03:36 PM (IST)

    भुवनेश्वर के राचागुड़ा गांव में एक महिला की मौत हो गई। गांव वालों को शक था कि गोपाल ने टोना-टोटका किया था जिसके कारण उसकी मौत हुई। बस इसी शक में गांव वालों ने गोपाल को एक कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटा। इसके बाद लिंग काटकर शव के हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंक दिया। इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    टोना-टोटका संदेह में गुप्तांग काट कर हरभंगी डैम में फेंका

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। टोना-टोटका शक में गजपति जिले के मोहना थाना अंतर्गत राचागुड़ा गांव में एक वीभत्स हत्याकांड घटना घटित हुई है। गोपाल मलिक (35) नामक एक युवक को गांव वालों ने एक घर के अंदर बंद करके बुरी तरह पीटा और उसके गुप्तांग को काटकर अमानवीय यातनाएं दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या के बाद डेड बॉडी को हरभंगी डैम में फेंक दिया गया था। इस घटना के बाद ऑटो के माध्यम से भागने की कोशिश कर रहे 13 आरोपियों को मोहना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में संलिप्त एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।

    आरोपियों के बयान के आधार पर डैम से गोपाल का हाथ-पैर बंधा शव बरामद किया गया है। इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार, पत्थर और रस्सी भी जब्त किए गए हैं। तीन ऑटो भी जब्त किए गए हैं।

    जानकारी के अनुसार, 6 आरोपी इस हत्याकांड में सीधे तौर पर शामिल थे, जबकि 8 लोगों ने सहयोग किया था। सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया, जमानत ना मिलने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। गजपति एसपी जितेन्द्र कुमार पंडा ने यह जानकारी दी है।

    टोना-टोटका के शक में हत्या 

    पुलिस जांच से पता चला है कि 15 दिन पहले राचागुड़ा गांव में सुबास मलिक की पत्नी झुनु मलिक की मृत्यु हो गई थी। सुबास और गांव वालों को शक था कि झुनू की मौत जादू-टोने के कारण हुई है। इसका आरोप गोपाल पर लगा। इसी कारण डर के मारे गोपाल अपना गांव छोड़कर अपने ससुराल, गंजाम जिले के बड़गढ़ थाना अंतर्गत खंडिगांव चला गया था।

    उसने हमेशा के लिए राचागुड़ा गांव छोड़ने की योजना बनाई थी। इसके लिए वह अपने सालों के साथ बाइक पर गांव के पास पालासपदर क्षेत्र में रुककर गांव में मौजूद बकरी, गाय-बैल और फर्नीचर लेकर भागने की कोशिश कर रहा था।

    कमरे में बंद कर दी गई यातनाएं

    इसकी जानकारी मिलते ही कुछ गांव वाले वहां पहुंच गए और गोपाल को पकड़कर खींचते हुए गांव ले आए। उसे एक कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया और अत्याचार किया गया। बाद में उसे हरभंगी डैम के पास ले जाकर उसके गुप्तांग को काट दिया गया और हाथ-पैर बांधकर डैम के अंदर फेंक दिया गया।

    मृतक की भाभी सीता मलिक की शिकायत के आधार पर केस नंबर 113/25 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। एक नाबालिग समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम हैं: मरा मलिक, सीमांचल मलिक, रमाकांत मलिक, कुमार मलिक, घासीराम मलिक, सुबास मलिक, प्रफुल मलिक, अजय मलिक, गोरा मलिक, प्रशांत मलिक, सुदया मलिक और शिवानंद मलिक। गिरफ्तार आरोपियों में से 3 लोग ऑटो चालक हैं। घटना की विस्तृत जांच जारी है, ऐसा एसपी पंडा ने जानकारी दी है।