Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम्स रैंकिग में दीपिका स्कूल टॉप टेन में शामिल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 16 May 2021 09:51 PM (IST)

    टाइम्स स्कूल रैंकिग सर्वे ओडिशा-2021 की सूची में राउरकेला के दीपिका इंग्लिश स्कूल को टॉप टेन में जगह मिली है।

    Hero Image
    टाइम्स रैंकिग में दीपिका स्कूल टॉप टेन में शामिल

    जासं, राउरकेला : टाइम्स स्कूल रैंकिग सर्वे ओडिशा-2021 की सूची में राउरकेला के दीपिका इंग्लिश स्कूल को टॉप टेन में जगह मिली है। पश्चिम ओडिशा में टॉप पांच स्कूलों में विकास रेसिडेंसियल स्कूल बरगढ़ को प्रथम एवं दीपिका स्कूल को दूसरा स्थान दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिसर्च क्रिया विधि के आधार पर स्कूलों की अंतिम सूची तैयार की गई है। इसमें डेस्क रिसर्च, अवधारणात्मक एवं वास्तविक सर्वे के आधार पर समीक्षा की गई है। प्राप्त अंक के आधार पर टॉप टेन की सूची में ओडीएम पब्लिक स्कूल भुवनेश्वर प्रथम, साई इंटरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर दूसरे, मदर्स पब्लिक स्कूल यूनिटी-1 भुवनेश्वर तीसरे, विकास रेसिडेंसियल स्कूल बरगढ़ तीसरे, कीट इंटरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर चौथे, मदर्स पब्लिक स्कूल खंडगिरी पांचवें, दिल्ली पब्लिक स्कूल कलिगा कटक छठवें, मदर पब्लिक स्कूल पुरी सातवें, विकास रेसिडेंसियल स्कूल भुवनेश्वर व वक्सी जगबंधु इंग्लिश स्कूल भुवनेश्वर आठवें, मॉडर्न पब्लिक स्कूल बालेश्वर नौवें एवं दीपिका स्कूल राउरकेला का दसवां स्थान है। पश्चिम ओडिशा के टॉप स्कूलों में विकास रेसिडेंसियल स्कूल बरगढ़ प्रथम, दीपिका इंग्लिश स्कूल राउरकेला का दूसरा, दिल्ली पब्लिक स्कूल राउरकेला को तीसरा, सेवन हिल्स रेसिडेंसियल स्कूल संबलपुर को चौथा तथा आइडीएम पब्लिक स्कूल बलांगीर को पांचवां स्थान मिला है। अनियंत्रित ट्रक टकराने से घर क्षतिग्रस्त : बालीशंकरा-टपरिया मार्ग में धीमी गति से ट्रक चलाने के जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद रफ्तार नहीं थम रही है। रतनपुर गांव में एक ट्रक के अनियंत्रित होकर घर से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया। परिवार के लोग इसमें बाल-बाल बच गए। छत्तीसगढ़ का ट्रक कोयला लेकर रतनपुर गांव से गुजर रहा था तभी चालक का संतुलन बिगड़ गया। ट्रक मणिराम अमात के घर से जा टकराया जिससे काफी नुकसान हुआ है। दुर्घटना के बाद मणिराम ने पुलिस से इसकी शिकायत की है तथा घर की मरम्मत के लिए सहयोग का अनुरोध किया है। सड़क के किनारे स्थित मणिराम के घर से पहले भी दो बार वाहन टकरा चुके हैं पर उसे मुआवजा नहीं मिला है।