Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hockey World Cup 2023: पंचायत स्तर पर दिखेगा हॉकी विश्वकप का खुमार, ग्रामीणों को LED पर दिखाएंगे लाइव उद्घाटन

    Hockey World CUP 2023 हॉकी विश्वकप को लेकर ओडिशा सरकार जमीनी स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है। 16 देशों के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए मेजबान शहरों भुवनेश्वर और राउरकेला को तैयार किया जा रहा है।वहीं मेजबान शहरों भुवनेश्वर और राउरकेला को 16 देशों के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए तैयार किया जा रहा है। कटक को बारबाटी में उद्घाटन समारोह के लिए भव्य रूप दिया गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 02 Jan 2023 11:54 AM (IST)
    Hero Image
    मेजबान शहरों भुवनेश्वर और राउरकेला को 16 देशों के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए तैयार किया जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, राउरकेला: आगामी 11 जनवरी को शुरू होने जा रहे हॉकी विश्वकप को ओडिशा सरकार जमीनी स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है। वहीं मेजबान शहरों भुवनेश्वर और राउरकेला को 16 देशों के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए तैयार किया जा रहा है। कटक को बारबाटी स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के लिए भव्य रूप दिया गया है। ओडिशा के लगातार दो बार अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन करने को लेकर राज्यभर की पंचायतों के साथ सुंदरगढ़ जिले की पंचायतें भी इस उपलब्धि पर चर्चा करने के लिए उद्घाटन के दिन विशेष ग्राम सभाएं आयोजित करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LED पर लाइव दिखेगा उद्घाटन

    जिले की 279 पंचायतों के साथ राज्य की 6,798 पंचायतों में 11 जनवरी को दोपहर 3 बजे से उद्घाटन समारोह के अंत तक ग्राम सभाएं बुलाई जाएंगी। जनता के लिए पंचायत कार्यालय में प्रोजेक्टर या एलईडी लगाकर उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। पंचायती राज विभाग के मुताबिक पंचायतों को ग्रामसभा स्थल पर प्रोजेक्टर या एलईडी लगाने सहित व्यवस्था करने के लिए कहा गया है, ताकि वहां मौजूद लोग इस कार्यक्रम को लाइव देख सकें और जश्न मना सकें।

    जिलों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि पंचायतों, ब्लॉकों और जिला परिषद के कार्यालयों की दीवार पर खेल को दर्शाने वाले स्पष्ट और दृश्यमान फ्लेक्स प्रिंट चिपकाएं।

    प्रत्येक पंचायत कार्यालय की दीवार पर हॉकी विश्वकप लोगो की दीवार पेंटिंग भी लगाई जाएगी। ग्राम पंचायतें गतिविधियों के खर्च के लिए राज्य वित्त आयोग अनुदान या स्वयं के राजस्व के स्रोत से 20 हजार रुपये तक खर्च कर सकती हैं।