Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sundergarh Government College की यूनिवर्सिटी पर निर्भरता होगी खत्म, UGC ने दी ऑटोनॉमस कॉलेज की मान्यता

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:14 PM (IST)

    सुंदरगढ़ सरकारी कॉलेज को स्वशासी कॉलेज की मान्यता मिली है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इस संबंध में पत्र जारी किया है जिसमें नियमों के पालन पर जोर दिया गया है। इस मान्यता से कॉलेज की क्षमता बढ़ेगी नए पाठ्यक्रम शुरू हो सकेंगे और विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

    Hero Image
    सुंदरगढ़ सरकारी कालेज को मिली स्वयंशासित कालेज की मान्यता

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। जिले के पुराने कॉलेजाें में एक सुंदरगढ़ सरकारी कॉलेज को स्वयंशासित कॉलेज की मान्यता मिल गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से उच्च शिक्षा विभाग सचिव, संबलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कॉलेज के प्राचार्य को इसके संबंध में पत्र लिखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें उल्लेख किया गया है कि स्वयंशासित कॉलेज की मान्यता मिलने के बाद कॉलेज को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नियमावली व निर्देशावली का पूरी तरह से पालन करना होगा। इसका उल्लंघन होने पर कॉलेज के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

    जिले में इससे पहले राउरकेला सरकारी कॉलेज एवं इस्पात कॉलेज को स्वयंशासित कॉलेज का दर्जा मिला है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संयुक्त सचिव डॉ मनोज कुमार की ओर से सुंदरगढ़ सरकारी कॉलेज को स्वयंशासित कॉलेज की मान्यता प्रदान करने के लिए पत्र लिखा है एवं शर्त व नियमावली का पालन करने का निर्देश दिया है।

    कॉलेज को स्वयंशासित मान्यता मिलने के बाद इसकी क्षमता बढ़ेगी एवं यहां नए पाठ्यक्रम शुरु हो सकेंगे। विभिन्न पाठ्यक्रमों में बदलाव भी लाया जा सकेगा। परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी।

    अपने प्रश्नपत्र तैयार कर परीक्षा ली जा सकेगी। वर्तमान समय की मांग के अनुसार पाठयक्रम शुरु होने से इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय एवं संस्थाओं के साथ अनुबंध कर अनुसंधान व शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाया जा सकेगा। प्रध्यापकों की संख्या भी बढ़ सकेगी।

    यह भी पढ़ें- धनबाद में MBBS प्रथम वर्ष में नामांकन जारी,100 सीटों पर होना है नामांकन

    comedy show banner
    comedy show banner