Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12वीं एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अगुआई करेंगे तजिंदरपाल सिंह तूर, 6 फरवरी से चीन में होगा आयोजन

    Updated: Thu, 08 Jan 2026 11:04 PM (IST)

    भारतीय टीम में दो बार एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके तूर के अलावा युवा गोला फेंक खिलाड़ी समरदीप सिंह गिल भी शामिल हैं। तूर तियानजिन में स्व ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    भारतीय टीम की अगुआई करेंगे तूर।

    नई दिल्ली, पीटीआई: एशियाई खेलों में दो बार के स्वर्ण पदक विजेता गोला फेंक (शॉट पुट) खिलाड़ी तजिंदरपाल सिंह तूर छह से आठ फरवरी तक चीन के तियानजिन में होने वाली 12वीं एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 18 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। टीम इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिए तीन फरवरी को रवाना होगी।

    भारतीय टीम में दो बार एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके तूर के अलावा युवा गोला फेंक खिलाड़ी समरदीप सिंह गिल भी शामिल हैं। तूर तियानजिन में स्वर्ण पदक जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक होंगे, क्योंकि वह पिछले कई वर्षों से एशियाई इंडोर चैंपियनशिप में अपनी स्पर्धा में दबदबा बनाए हुए हैं।

    तूर ने 2024 में तेहरान में आयोजित 11वीं एशियाई इंडोर प्रतियोगिता में 19.72 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। पंजाब के 31 वर्षीय खिलाड़ी तूर ने अस्ताना में 2023 में महाद्वीपीय प्रतियोगिता में भी शीर्ष स्थान हासिल किया था। उसी वर्ष उन्होंने भुवनेश्वर में 21.77 मीटर का राष्ट्रीय आउटडोर रिकॉर्ड बनाया था।

    इस प्रकार है भारतीय टीम

    • पुरुष: मणिकांत होबलीधर (60 मीटर), तेजस शिरसे (60 मीटर बाधा दौड़), जे आदर्श राम (ऊंची कूद), सीवी अनुराग और शाहनवाज खान (लंबी कूद), प्रवीण चित्रवेल (त्रिकूद), समरदीप सिंह गिल, तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट), तेजस्विन शंकर (हेप्टाथलान)।
    • महिला: नित्या गंधे, अभिनया राजराजन (60 मीटर), मौमिता मंडल और प्रज्ञान प्रशांति साहू (60 मीटर बाधा दौड़), पूजा (ऊंची कूद), एंसी सोजन और मौमिता मंडल (लंबी कूद), योगिता (शॉट पुट) और केए अनामिका (पेंटाथलान)।

    यह भी पढ़ें- National Boxing Championship: मीनाक्षी हुड्डा, निकहत जरीन और हितेश सेमीफाइनल में पहुंचे