Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 साल की अदिति ने बढ़ाया देश का मान, तीरंदाजी में बनीं वर्ल्ड चैंपियन, एक सीजन में दो टाइटल पर जमाया कब्जा

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 06:49 PM (IST)

    17 साल की अदिति स्वामी ने वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में नया इतिहास कायम कर दिया है। अदिति ने बर्लिन में खेली जा रही प्रतियोगिता में सीनियर महिला कंपाउंड तीरंदाजी में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया है। महज 17 साल की अदिति ने मैक्सिको की दो बार की विश्व चैंपियन एंड्रिया बकेरा को 149-147 से हराया और वर्ल्ड चैंपियन बनीं।

    Hero Image
    17 साल की अदिति स्वामी ने वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया है।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। 17 साल की अदिति स्वामी ने वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में नया इतिहास कायम कर दिया है। अदिति ने बर्लिन में खेली जा रही प्रतियोगिता में सीनियर महिला कंपाउंड तीरंदाजी में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया है। महज 17 साल की अदिति ने मैक्सिको की दो बार की विश्व चैंपियन एंड्रिया बकेरा को 149-147 से हराया और वर्ल्ड चैंपियन बनीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदिति ने रचा इतिहास

    वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में अदिति स्वामी ने भारत को पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल दिलाया है। इससे पहले अदिति ने पिछले महीने अंडर-18 की यूथ चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया था। सतारा से ताल्लुक रखने वाली अदिति ने मैक्सिको की खिलाड़ी के खिलाफ जोरदार खेल दिखाया और दो अंक की बढ़त के साथ वर्ल्ड चैंपियन का तमगा हासिल किया। एंड्रिया ने फाइनल में अदिति के खिलाफ कदम रखने से पहले टूर्नामेंट में कई दिग्गज प्लेयर्स को मात दी थी, जिसमें मौजूदा चैंपियन सारा लोपेज का नाम भी शामिल था।

    अदिति पड़ी भारी

    अदिति ने मैच की शुरुआत से पहली दो बार की वर्ल्ड चैंपियन एंड्रिया को जोरदार टक्कर दी। सटीक निशाने के दम पर पहले दौर में अदिति ने 30-29 की लीड हासिल की। इसके बाद अगले राउंड में अदिति ने अपना दमदार खेल जारी रखा और कुल तीन पाइंट की बढ़त हासिल की।

    लास्ट राउंड में अदिति ने दो सटीक निशाने लगाते हुए 10-10 पाइंट अर्जित किए, तो उनका एक निशाना 9 पाइंट लेकर आया। इस तरह अदिति ने 149 पॉइंट के साथ इस मैच को अपने नाम किया। टूर्नमेंट में अदिति ने अपना दूसरा गोल्ड मेडल पक्का कर लिया है। इससे पहले, उन्होंने परनीत और ज्योति संग कंपाउंड महिला टीम के फाइनल में भी जोरदार खेल दिखाया था और स्वर्ण पदक को भारत की झोली में डाला था।